ग्वालियर हॉस्टल में इंडियन एयरफोर्स अफसर ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही मामले की जांच

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिल में एक इंडियन एयरफोर्स के इंजीनियरिंग अधिकारी ने अपने हॉस्टल रूम में पंखे से लटकर कर सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शुरू की जांच..

ग्वालियर (gwalior). मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से आज सुबह हैरान कर देने वाली खबर आई जहां वहां के एक हॉस्टल में एक सरकारी कर्मचारी ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर ग्वालियर आया था। दरअसल ग्वालियर शहर में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक 25 वर्षीय अधिकारी ने बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को बरामद कर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया है, साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है घटना
मामले की जांच कर रहे एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली की गोले का मंदिर स्थित हॉस्टल में एक एयरफोर्स के जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की अधिकारी का शरीर पंखे पर लटका हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम जयदत्त सिंह था वह शहर के महाराजपुरा एयरबेस में इंजीनियरिंग ब्रांच में पोस्टेड फ्लाइंग ऑफिसर था। उन्होने आगे बताया कि वह मूल रूप से गुजरात के भाव नगर का रहने वाला था। उसका ट्रांसफर इसी साल जनवरी में ग्वालियर किया गया था। घटना की जानकरी उसके घरवालों को दे दी गई है। मृतक अभी तक अविवाहित है।

Latest Videos

सुसाइड का कारण नहीं पता चला
मामले की जांच कर रहे एएसपी ने बताया कि आज सुबह उनको 6 बजे ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था लेकिन उससे पहले ही उन्होने यह कदम उठा लिया और सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटना स्थल से मृतक का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे की मृतक के ऐसा करने की वजह पता चल सके। पुलिस ने शव को बरामद कर मॉर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को जानकारी दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम और सुसाइड के कारणों की जांच करने में पुलिस लगी है।

इसे भी पढ़े -पति की शर्मनाक करतूत में मर गई पत्नी, कोयले से दीवार पर लिखा-बेटा अदालत में बनेगा गवाह और पिता को दिलाएगा सजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara