ग्वालियर हॉस्टल में इंडियन एयरफोर्स अफसर ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही मामले की जांच

Published : Jun 15, 2022, 04:36 PM IST
ग्वालियर हॉस्टल में इंडियन एयरफोर्स अफसर ने किया सुसाइड, पुलिस कर रही मामले की जांच

सार

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिल में एक इंडियन एयरफोर्स के इंजीनियरिंग अधिकारी ने अपने हॉस्टल रूम में पंखे से लटकर कर सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने शुरू की जांच..

ग्वालियर (gwalior). मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले से आज सुबह हैरान कर देने वाली खबर आई जहां वहां के एक हॉस्टल में एक सरकारी कर्मचारी ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। कुछ दिन पहले ही ट्रांसफर होकर ग्वालियर आया था। दरअसल ग्वालियर शहर में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक 25 वर्षीय अधिकारी ने बुधवार को अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने शव को बरामद कर हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाया है, साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिवार को दे दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये है घटना
मामले की जांच कर रहे एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आज सुबह जानकारी मिली की गोले का मंदिर स्थित हॉस्टल में एक एयरफोर्स के जवान ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा की अधिकारी का शरीर पंखे पर लटका हुआ है। पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम जयदत्त सिंह था वह शहर के महाराजपुरा एयरबेस में इंजीनियरिंग ब्रांच में पोस्टेड फ्लाइंग ऑफिसर था। उन्होने आगे बताया कि वह मूल रूप से गुजरात के भाव नगर का रहने वाला था। उसका ट्रांसफर इसी साल जनवरी में ग्वालियर किया गया था। घटना की जानकरी उसके घरवालों को दे दी गई है। मृतक अभी तक अविवाहित है।

सुसाइड का कारण नहीं पता चला
मामले की जांच कर रहे एएसपी ने बताया कि आज सुबह उनको 6 बजे ड्यूटी पर रिपोर्ट करना था लेकिन उससे पहले ही उन्होने यह कदम उठा लिया और सुसाइड कर लिया। पुलिस को घटना स्थल से मृतक का कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे की मृतक के ऐसा करने की वजह पता चल सके। पुलिस ने शव को बरामद कर मॉर्चरी में रखवा दिया है। साथ ही परिवार के सदस्यों को जानकारी दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम और सुसाइड के कारणों की जांच करने में पुलिस लगी है।

इसे भी पढ़े -पति की शर्मनाक करतूत में मर गई पत्नी, कोयले से दीवार पर लिखा-बेटा अदालत में बनेगा गवाह और पिता को दिलाएगा सजा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी