बैतूल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक और कार की टक्कर, गर्भवती समेत चार की दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के में तेज रफ़्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गैस कटर से कार को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया गया।

Ujjwal Singh | Published : Dec 24, 2022 9:32 AM IST

बैतूल(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के में तेज रफ़्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गैस कटर से कार को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया गया। घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन पर शुक्रवार देर रात हुआ। यहां मुलताई गांव के पास बैतूल से नागपुर की तरफ जा रही कार की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। बताया जा रहा है कि मुलताई से एक ट्रक गलत दिशा से फोरलेन पर आ रहा था। उस दौरान कार भी तेज गति में थी। इसके चलते दोनों वाहन एक दूसरे से जोरदार तरीके से टकरा गए। ट्रक से हुई भिड़ंत में इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

Latest Videos

कार सवार सभी लोगों की मौत 
हादसे इतना खतरनाक था कि कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार चालक ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में से अभी तक केवल एक पुरुष की पहचान हो पाई है। वह बैतूल में रेलवे कर्मचारी था। बाकी तीन लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

गर्भवती थी हादसे में मारी गई महिला 
पुलिस ने हादसे के बाद सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में मारी गई एक महिला गर्भवती थी। हांलाकि डॉक्टरों ने भी तक इसकी पुष्टि नही की है। पुलिस ने कार चालक समेत चारों शवों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने जिस मृतक की शिनाख्त हुई है उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: Amit Shah ने जारी किया BJP का घोषणा पत्र, किसान-महिलाओं और रोजगार पर फोकस
महिला डॉक्टर ने दबंग अंदाज में मनाई दिवाली, मुसीबत का वीडियो वायरल #Shorts
'बबुआ अभी बालिग नहीं...' CM Yogi Adityanath को क्यों सताने लगी मुलायम सिंह यादव की चिंता
हम संविधान की रक्षा करते रहेंगे, उन्हें संविधान को छूने तक नहीं देंगे #Shorts
Maharashtra Election 2024: Owaisi ने PM Modi के एक है तो सेफ है पर दिया करारा जवाब