बैतूल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक और कार की टक्कर, गर्भवती समेत चार की दर्दनाक मौत

Published : Dec 24, 2022, 03:02 PM IST
बैतूल में बड़ा सड़क हादसा, तेज रफ़्तार ट्रक और कार की टक्कर, गर्भवती समेत चार की दर्दनाक मौत

सार

मध्य प्रदेश के में तेज रफ़्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गैस कटर से कार को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया गया।

बैतूल(Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के में तेज रफ़्तार कार की ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना खतरनाक था कि कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गैस कटर से कार को काटकर उसमें फंसे शवों को बाहर निकलवाया गया। घटना के बाद से ही ट्रक चालक फरार है। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी हुई है। 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हादसा बैतूल-नागपुर फोरलेन पर शुक्रवार देर रात हुआ। यहां मुलताई गांव के पास बैतूल से नागपुर की तरफ जा रही कार की ट्रक से सीधी टक्कर हो गई। इस कार में दो महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। बताया जा रहा है कि मुलताई से एक ट्रक गलत दिशा से फोरलेन पर आ रहा था। उस दौरान कार भी तेज गति में थी। इसके चलते दोनों वाहन एक दूसरे से जोरदार तरीके से टकरा गए। ट्रक से हुई भिड़ंत में इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

कार सवार सभी लोगों की मौत 
हादसे इतना खतरनाक था कि कार सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। कार सवार दो महिलाओं और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं कार चालक ने नागपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में से अभी तक केवल एक पुरुष की पहचान हो पाई है। वह बैतूल में रेलवे कर्मचारी था। बाकी तीन लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

गर्भवती थी हादसे में मारी गई महिला 
पुलिस ने हादसे के बाद सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि हादसे में मारी गई एक महिला गर्भवती थी। हांलाकि डॉक्टरों ने भी तक इसकी पुष्टि नही की है। पुलिस ने कार चालक समेत चारों शवों को मुलताई के सरकारी अस्पताल में रखवाया है। पुलिस ने जिस मृतक की शिनाख्त हुई है उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी