सास ने दमाद से हाथ जोड़कर कहा- मैं अब बेटी तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी, तुमने बहुत जुल्म किए हैं

Published : Sep 17, 2019, 04:13 PM ISTUpdated : Sep 17, 2019, 04:14 PM IST
सास ने दमाद से हाथ जोड़कर कहा- मैं अब बेटी तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी, तुमने बहुत जुल्म किए हैं

सार

महिला को दो बेटियां पहले से थीं और वह इस बार चार महीने की गर्भवती थी। आरोपी को लगता था उसकी पत्नी इस बार भी एक बेटी को जन्म देगी, इसलिए उसने महिला को घर से बाहर निकाल दिया।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). हमारे समाज में आज भी लोग बेटियों को अभिशाप मानते हैं। वो चाहते हैं उनके घर आने वाली संतान बेटा ही होना चाहिए। ऐसा ही एक मामला एमपी में सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर सिर्फ इसलिए निकाल दिया। क्योंकि उस महिला को दो बेटियां थीं।  

गर्भवती पत्नी को निकाल दिया घर से बाहर
बेटी को अभिशाप मानने वाला यह मामला एमपी के छतरपुर जिले का है। दरअसल महिला को दो बेटियां पहले से थीं और वह इस बार चार महीने की गर्भवती थी। आरोपी को लगता था उसकी पत्नी इस बार भी एक बेटी को जन्म देगी, इसलिए उसने महिला को घर से बाहर निकाल दिया।

सास बोली-माफ करो बेटी को तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी
जब महिला ने तीसरी बार एक बेटे को जन्म दिया तो इस बात की जानकारी उसके पति को जैसे ही लगी वो पत्नी को लेने के लिए अस्पताल आ गया। लेकिन युवती ने कहा मैं अब आपके साथ नहीं जाऊंगी, चाहे कुछ हो जाए। मैं वहां नहीं जाउंगी जहां बेटियों की कद्र न हो। प्रसूता की मां यानि युवक की सास ने हाथ जोड़कर दामाद से कहा मेरी बेटी अब तुम्हारे साथ नहीं जाएगी। तुमने उस पर बहुत जुल्म किए हैं, लेकिन अब वो कुछ नहीं सहेगी। माफ करो बेटी को तुम्हारे साथ नहीं भेजूंगी। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश