जमातियों की अजीबोगरीब डिमांड से परेशान डॉक्टर, खाने में मांग चिकन बिरयानी..नहीं खा रहे सब्जी-रोटी

Published : Apr 05, 2020, 01:44 PM ISTUpdated : Apr 05, 2020, 02:04 PM IST
जमातियों की अजीबोगरीब डिमांड से परेशान डॉक्टर, खाने में मांग चिकन बिरयानी..नहीं खा रहे सब्जी-रोटी

सार

क्वारेंटाइन किए गए जमातियों ने स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। वह अस्पताल मेंअपनी मनमानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव जमाती अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्ंय़ा में लगातार बढ़ती जा रही। वहीं क्वारेंटाइन किए गए जमातियों ने स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। वह अस्पताल मेंअपनी मनमानी कर रहे हैं। इतना ही नहीं कोरोना पॉजिटिव जमाती अजीबोगरीब डिमांड कर रहे हैं।

जामाती कर रहे चिकन बिरयानी की डिमांड
दरअसल, यह जामाती डाक्टरों से खाने में नई-नई फरमाइश कर रहे हैं। उनका कहना है कि हमें मरीजों जैसा खाना नहीं खाना। हम तो सिर्फ बिरयानी (चिकन बिरयानी) ही चाहिए, वो भी भैसें की, अगर वह नहीं आएगी तो हम कुछ नहीं खाएंगे। 

जामाती सादा खाना खाने से इंकार
बताया जा रहा है कि पॉजिटिव मरीजों को भोपाल नगर निगम द्वारा तैयार फूड पैकेट खाने को दिया जा रहा है। जमाती इसे खाने से इनकार कर रहे हैं। इनको ना तो रोटी-सब्जी खाना और ना ही फल। इतना ही नहीं वह बहाना बनाकर अस्पाताल से बाहर निकलने की कोशिश भी करते रहते हैं।

भोपाल में  32 जमात, अभी भी घरों में छिपे कई जामाती
बता दें कि दिल्ली निजामुद्दीमन मरकज के लोग पूरे देश में फैले हुए हैं। इनके साथ कई विदेश जमाती भी कई शहरों में छिपे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक, भोपाल में भी करीब 32 जमात है। हर जमात में 10 लोग हैं, ऐसे में इनकी कुल संख्या 320 के करीब है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी लोगों की सूची बना ली है। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!