इंदौर में सरकारी कर्मचारी की शर्मनाक हरकतः पीड़त युवक को बाथरूम में बंद कर किया अप्राकृतिक कृत्य, हुआ गिरफ्तार

जहां देश में महिलाओं, बच्चियों और युवतियों के साथ लगातार रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अब वहीं आरोपी युवकों को भी नहीं छोड़ रहे है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सरकारी हॉस्पिटल में एक वार्ड सर्वेंट ने मरीज के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया।

इंदौर ( Indore). अभी तक देश की महिलाओं बच्चियों और युवतियों ही असुरक्षित थी। उनके ऊपर ही रेप जैसे केस की खबरे आती है। पर अब यहां के युवकों के साथ भी इसी तरह की वारदात होने की खबर सामने आने लगी है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है जहां एक वार्ड बॉय के द्वारा जिले के प्रतिष्ठित सरकारी हॉस्पिटल में एक स्किन रोगी के साथ अप्राकृतिक काम करने की वारदात हुई। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच संयोगितागंज थाना पुलिस कर रही है। 

चेक करने के बहाने वाशरूम ले गया
मामले मे पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वह चर्म रोग से पीड़ित है। इसके चलते ही उसके इलाज के लिए शहर के बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल (MYH) में आया था। यहां आने के बाद पर्ची कटाने के बाद उसे स्किन केयर विभाग में भेजा गया। वहां पर डॉक्टर नहीं थे पर वहीं पर आरोपी मुकेश अंजना मिला। जिसने पीड़ित से वहां आने का कारण पूछा। तो युवक ने अपनी बीमारी बताई। जिस पर उसने उसे वाशरूम जाने का बोला ताकि मर्ज को देख सके।

Latest Videos

बाथरूम में बंद कर बनाए अननेचुरल यौन संबंध
पीड़ित ने बताया कि वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर पीड़ित को बाथरूम भेजा इसके बाद उसको वहां अपने साथ लॉक करके युवक की मर्जी के बिना अप्राकृतिक काम (unnatural sex) को अंजाम दिया। और  अननेचुरल यौन संबंध बनाने के बाद वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल मैनेजमेंट से की। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को बुला कर मामले की जानकारी दी।

मामले की जांच कर रहे संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़े- काल बना मिस्ड कॉल वाला लव: कई बार सेक्स-एक महीने बाद खतरनाक ट्विस्ट, लड़की ने खून से लिखा डरावना सच

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Parliament Speech: Loksabha में प्रधानमंत्री मोदी ने देश को बताए 11 संकल्प, हुआ हंगामा
हाईवे पर गलत काम करते पकड़ी गईं लेडी इंस्पेक्टर, Video में कैद हुईं तो...
कट गया कनेक्शन... असद के जाते ही सीरिया में सिमटने लगा हिजबुल्लाह!
संसद में पीएम मोदी ने कहा कि इमरजेंसी कांग्रेस का पाप, कभी धुल नहीं पाएगा
'खड़े रह गए पाकिस्तानी और...' भारतीय ने बताया क्या है विदेश में 'मोदी का स्वैग' #Shorts