जहां देश में महिलाओं, बच्चियों और युवतियों के साथ लगातार रेप की घटनाएं बढ़ती जा रही है। अब वहीं आरोपी युवकों को भी नहीं छोड़ रहे है। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के सरकारी हॉस्पिटल में एक वार्ड सर्वेंट ने मरीज के साथ अप्राकृतिक कृत्य को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट किया।
इंदौर ( Indore). अभी तक देश की महिलाओं बच्चियों और युवतियों ही असुरक्षित थी। उनके ऊपर ही रेप जैसे केस की खबरे आती है। पर अब यहां के युवकों के साथ भी इसी तरह की वारदात होने की खबर सामने आने लगी है। ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का है जहां एक वार्ड बॉय के द्वारा जिले के प्रतिष्ठित सरकारी हॉस्पिटल में एक स्किन रोगी के साथ अप्राकृतिक काम करने की वारदात हुई। आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। मामले की जांच संयोगितागंज थाना पुलिस कर रही है।
चेक करने के बहाने वाशरूम ले गया
मामले मे पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए पीड़ित युवक ने बताया कि वह चर्म रोग से पीड़ित है। इसके चलते ही उसके इलाज के लिए शहर के बड़े सरकारी अस्पताल महाराजा यशवंतराव हॉस्पिटल (MYH) में आया था। यहां आने के बाद पर्ची कटाने के बाद उसे स्किन केयर विभाग में भेजा गया। वहां पर डॉक्टर नहीं थे पर वहीं पर आरोपी मुकेश अंजना मिला। जिसने पीड़ित से वहां आने का कारण पूछा। तो युवक ने अपनी बीमारी बताई। जिस पर उसने उसे वाशरूम जाने का बोला ताकि मर्ज को देख सके।
बाथरूम में बंद कर बनाए अननेचुरल यौन संबंध
पीड़ित ने बताया कि वार्ड बॉय ने इलाज के नाम पर पीड़ित को बाथरूम भेजा इसके बाद उसको वहां अपने साथ लॉक करके युवक की मर्जी के बिना अप्राकृतिक काम (unnatural sex) को अंजाम दिया। और अननेचुरल यौन संबंध बनाने के बाद वहां से फरार हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत हॉस्पिटल मैनेजमेंट से की। अस्पताल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को बुला कर मामले की जानकारी दी।
मामले की जांच कर रहे संयोगितागंज थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि आरोपी वार्ड बॉय के खिलाफ आईपीसी की अलग अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े- काल बना मिस्ड कॉल वाला लव: कई बार सेक्स-एक महीने बाद खतरनाक ट्विस्ट, लड़की ने खून से लिखा डरावना सच