इंदौर में बड़ा हादसा: दो मंजिला बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

Published : May 07, 2022, 08:09 AM ISTUpdated : May 07, 2022, 08:45 AM IST
   इंदौर में बड़ा हादसा: दो मंजिला बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। स्पॉट पर अफरा-तफरी का माहौल है।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात शहर में बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। फिलहाल दोनों टीमों मौके पर मौजूद हैं। इस घटना के बाद फिलहाल अफरा-तफरी का मौहल है। लोगों की चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल
दरअसल, आग लगने का यह भयानक हादसा इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां स्वर्णबाग मोहल्ला की एक दो मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई। इस अग्निकांड में मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि मृतक एक ही परिवार से संबंध रखते थे या नहीं। वहीं  घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है जो लोगों को बाहर निकलने में जुटी हुई है।  पुलिस ने मृतकों के शव MY अस्पताल भेजे हैं।

आग ने लिया विकराल रुप..कुछ ही देर में सब जलकर खाक
बताया जा रहा है कि देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने जब तक धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया। कुछ लोगों की तो हादसे के वक्त गहरी नींद लगी हुई थी, जब आंख खुली उन्होंने अपने आप को आग के बीच पाया। घटना की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योंकी 7 लोग जिंदा जलकर मर चुके थे।

इस वजह से लगी भयानक आग
शुरूआती जांच के मुताबिक इस भीषण आग की वजह  शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि अधिकारियो ने इसकी पु्ष्टि नहीं की है। पुलिस आग लगने के सही कारणों के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है, आग बहुत ही भयानक थी, आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे का समय लगा। "हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अचानक एक इमारात से जब लोगों ने तेज धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तत्काल फायर और पुलिस को सूचना दी।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर