इंदौर में बड़ा हादसा: दो मंजिला बिल्डिंग में लगी भयानक आग, 7 लोगों की जिंदा जलकर मौत

मध्य प्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिला इमारत में आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। स्पॉट पर अफरा-तफरी का माहौल है।

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर सामने आई है। शुक्रवार देर रात शहर में बड़ा हादसा हो गया। दो मंजिला इमारत में भयानक आग लग गई, जिसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 8 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम पहुंची। फिलहाल दोनों टीमों मौके पर मौजूद हैं। इस घटना के बाद फिलहाल अफरा-तफरी का मौहल है। लोगों की चीख-पुकार की आवाजें सुनाई दे रही हैं।

मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल
दरअसल, आग लगने का यह भयानक हादसा इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में हुआ। जहां स्वर्णबाग मोहल्ला की एक दो मंजिल वाली बिल्डिंग में आग लग गई। इस अग्निकांड में मरने वालों में 6 पुरुष और एक महिला शामिल है। हालांकि अभी यह सामने नहीं आया है कि मृतक एक ही परिवार से संबंध रखते थे या नहीं। वहीं  घटना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है जो लोगों को बाहर निकलने में जुटी हुई है।  पुलिस ने मृतकों के शव MY अस्पताल भेजे हैं।

Latest Videos

आग ने लिया विकराल रुप..कुछ ही देर में सब जलकर खाक
बताया जा रहा है कि देर रात अचानक बिल्डिंग से धुआं निकलने लगा, जब तक लोग कुछ समझ पाते आग ने जब तक धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया। कुछ लोगों की तो हादसे के वक्त गहरी नींद लगी हुई थी, जब आंख खुली उन्होंने अपने आप को आग के बीच पाया। घटना की खबर लगते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। क्योंकी 7 लोग जिंदा जलकर मर चुके थे।

इस वजह से लगी भयानक आग
शुरूआती जांच के मुताबिक इस भीषण आग की वजह  शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि अधिकारियो ने इसकी पु्ष्टि नहीं की है। पुलिस आग लगने के सही कारणों के संबंध में जांच पड़ताल कर रही है। दमकल विभाग के एक अधिकारी का कहना है, आग बहुत ही भयानक थी, आग पर काबू पाने में हमें 3 घंटे का समय लगा। "हो सकता है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी हो। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने अचानक एक इमारात से जब लोगों ने तेज धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तत्काल फायर और पुलिस को सूचना दी।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result