लक्जरी गाड़ी के कांच से काली फिल्म हटाने का क्या बोला, भड़के युवक ने कांस्टेबल की कर दी पिटाई

Published : Oct 18, 2022, 02:59 PM ISTUpdated : Oct 18, 2022, 03:11 PM IST
लक्जरी गाड़ी के कांच से काली फिल्म हटाने का क्या बोला, भड़के युवक ने कांस्टेबल की कर दी पिटाई

सार

एक एसयूवी गाड़ी में लगे कांच के ब्लेक फिल्म को हटाने का बोलने पर आरोपी युवक ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। इसके बाद जैसे ही अन्य कांस्टेबल उसकी तरफ बढ़े उसने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। हालाकि पुलिस ने उसको  अरेस्ट कर लिया है।

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने पुलिस कांस्टेबल की इसलिए पिटाई कर दी क्योंकि उसने आरोपी युवक से उसकी गाड़ी के कांच के ग्लास में लगी काली फिल्म हटाने के लिए बोल दिया था। घटना की जानकारी पुलिस के एक  अधिकारी ने मंगलवार के दिन दी। मामले में कांस्टेबल के साथ मारपीट करने वाले युवक को अरेस्ट कर लिया गया है। 

चेकिंग के दौरान ब्लेक फिल्म हटाने का बोला तो भड़क गया
मामले की जानकारी देते हुए भवरकुआं पुलिस थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि सोमवार की शाम एक चौक पर वाहनों की जांच अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस का एक कांस्टेबल ने एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन को रोका, क्योंकि उसकी विंडस्क्रीन और खिड़कियों में काली फिल्म लगी है, जो कि बैन है। जो कि पुलिस कांस्टेबल ने उसको हटाने के साथ रूल तोड़ने के कारण उस पर पैनल्टी लगाने के साथ जुर्माना भरने के लिए बोला। इस पर वह युवक भड़क गया। 

पहले पुलिस कर्मचारी से भिड़ा, फिर खुद पर कर लिया हमला
जब युवक को ब्लैक फिल्म हटाने का बोलने के बाद उसे पैनल्टी पे करने का बोला तो वह उलझ गया और ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद जब अन्य पुलिस कर्मियों ने उसको पिटते देखा तो वो भी उसकी मदद के लिए आने लगे तो उसने वहीं रोड पर पड़े पत्थरों से डराने  की कोशिश की फिर खुद के सिर पर मार कर हमला कर दिया।  इसके बाद पुलिस प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया गया है, और उसके खिलाफ पुलिस कांस्टेबल को पीटने और सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया गया है। युवक की पहचान ग्वालियर के मोरार इलाके का रहने वाला है जो कि कुछ समय से इंदौर में रह रहा है। 

यह भी पढ़े- ये कैसी क्रूरता: बच्चे को पहले जानवरों की तरह पीटा-फिर कुएं में लटकाया, वो रोता-चीखता रहा...नहीं पसीजा दिल

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा