नीतीश कुमार उस विदेशी महिला की तरह जो अपना बॉयफ्रेंड बदल देती हैं, BJP महासचिव का विवादित बयान

Published : Aug 19, 2022, 09:51 AM IST
नीतीश कुमार उस विदेशी महिला की तरह जो अपना बॉयफ्रेंड बदल देती हैं, BJP महासचिव का विवादित बयान

सार

इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं विदेश में था। वहां, किसी ने मुझसे कहा कि ऐसा तो हमारे यहां होता है कि महिलाएं अक्सर अपना बॉयफ्रेंड बदल देती हैं।

इंदौर. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना उन विदेशी लड़कियों से की है जो अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं। बता दें कि नीतीश कुमार ने एनडीए से गठबंधन तोड़कर आरजेडी के साथ गठबंधन कर फिर से 8वीं बार सीएम बने हैं। नीतीश कुमार इससे पहले आरजेडी से भी गठबंधन तोड़ चुके हैं। 

इंदौर में मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- जब बिहार में सत्ता परिवर्तन हुआ तब मैं विदेश में था। वहां, किसी ने मुझसे कहा कि ऐसा तो हमारे यहां होता है कि महिलाएं अक्सर अपना बॉयफ्रेंड बदल देती हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी यही स्थिति है। यह कोई नहीं जानता है कि वह कब किसका हाथ छोड़ दें और किसका हाथ पकड़ लें। कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति भी दर्ज कराई है। 

संसदीय बोर्ड के गठन पर भी टिप्पणी
वहीं, बीजेपी के संसदीय बोर्ड में मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान को हटाए जाने पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि  यह हमारे पार्टी में सामान्य प्रक्रिया है। बोर्ड में नए लोग आते हैं। शिवराज जी लंबे समय तक उस बोर्ड के मेंबर रहे हैं। इसमें किसी भी तरह की राजनीति नहीं देखनी चाहिे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव शिवराजजी के ही नेतृत्व में लड़े जाएंगे। 

क्या है मामला 
बता दें कि 9 अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए से अलग होने की घोषणा करते हुए बिहार के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने महागठबंधन के साथ सरकार बनाई और 10 अगस्त को 8वीं बार राज्य के सीएम पद की शपथ ली। बता दें कि नीतीश कुमार कई बार गठबंधन तोड़कर अलग-अलग पार्टियों के सहयोग से राज्य के सीएम बन चुके हैं।

 

इसे भी पढ़ें-  बीमा भारती के आरोपो पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा-वो जब पढ़ना नहीं जानती थी, तब मंत्री बनाया, अब जहां जाना है जाए

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील