कौन है पायल सैमुअल जो सेनेटरी पैड में छुपाकर रखती थी मोबाइल, बॉथरूम से अजीब आवाजें सुन शॉक्ड रह गई पुलिस

Published : Aug 27, 2022, 09:12 AM IST
कौन है पायल सैमुअल जो सेनेटरी पैड में छुपाकर रखती थी मोबाइल, बॉथरूम से अजीब आवाजें सुन शॉक्ड रह गई पुलिस

सार

मामला इंदौर जिले का है। पायल सोमुअल के बारे में बताया जाता है कि वो मूल रूप से रायसेन जिले की रहने वाली है। करोड़ों की ठगी के मामले में पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है। उसे तिहाड़ से इंदौर जेल शिफ्ट किया गया है। 

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में एक महिला कैदी के पास से मोबाइल मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जिस महिला के पास से मोबाइल फोन मिला है उसकी गिनती हाईप्रोफाइल कैदियों में होती है। इस महिला का नाम है पायल सैमुअल उर्फ हसीना है। महिला के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले हैं जिसके बाद उसे अरेस्ट किया गया था। उसके पास मोबाइल मिलने के बाद से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है। 

कौन है पायल सैमुअल
करोड़ों रुपए की ठगी के मामले में पायल सैमुअल को चार महीने पहले ही तिहाड़ जेल से इंदौर जेल में शिफ्ट किया गया था। उसके खिलाफ ठगी के कई मामले दर्ज हैं। एक मल्टीनेशनल कंपनी और न्यूज चैनल की सीईओ बनकर कारोबारियों को ठग चुकी है। पायल के खिलाफ दिल्ली, मुंबई, भोपाल और इंदौर में मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि पायल की शादी एक एनआरआई से हुई थी। उसका बेटा अभी कॉलेज में है। पिता भेल से सीनियर पद से रिटायर हुए थे जबकि मां भी जॉब में थी। पायल बीटेक की पढ़ाई करती थी लेकिन फाइनल ईयर में उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी। इसके बाद उसने 5 साल मीडिया हाउस में जॉब कि लेकिन जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए उसने ठगी करना शुरू कर दिया था।
  
सेनेटरी पेड में छुपाकर रखती थी फोन
जेल प्रशासन के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान प्रशासन को अचानक बॉथरूम से आवाज आई। जहां जांच में मोबाइल फोन मिला। बताया जा रहा है कि पायल अपना फोन सेनेटरी पेड में छिपाकर रखती थी। इसके अलावा वो अपने बैरक में अपने कंबल के नीचे अपने फोन को छुपाकर रखती थी। पायल 50 को अपना लकी नंबर मानती थी इसलिए जब भी ठगी की कोई डील करती थी उस डील में वो 50 जरूर रखती थी। उसकी ज्यादातर ठगी 50 लाख तक की होती थी।

इसे भी पढ़ें-  नहीं देखा होगा ऐसा प्यार: शादी के 25 साल बाद पत्नी की मौत, पति ने शव के साथ जो किया उसे देख पुलिस भी शॉक्ड

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

धार की भोजशाला में कड़ी सुरक्षा, बसंत पंचमी और जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट
Bhojshala Verdict: पूजा भी, नमाज़ भी-सुप्रीम कोर्ट ने कैसे सुलझाया वर्षों पुराना विवाद?