जिसने जिंदगी में कभी थाने में नहीं झांका, उसे झूठी शिकायत पर पुलिस पकड़कर ले गई, तो सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त

Published : May 28, 2020, 01:39 PM ISTUpdated : May 28, 2020, 07:39 PM IST
जिसने जिंदगी में कभी थाने में नहीं झांका, उसे झूठी शिकायत पर पुलिस पकड़कर ले गई, तो सदमा नहीं हुआ बर्दाश्त

सार

लॉकडाउन में बिजनेस की हालत खस्ता होने पर एक व्यापारी ने अपने परिचितों से उन्हें दिया उधार मांगा। लेकिन उन्होंने पैसे लौटाने के बजाय पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने थाने में बैठाकर व्यापारी को अपमानित किया। यह सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर सका और फांसी लगा ली। मामला इंदौर का है। इस मामले में अब विजय नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। मृतक के बेटे ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने कभी थाने की सीढ़ियां नहीं चढ़ीं। थाने में उन्हें बेवजह अपमानित किया गया। कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद पुलिस ने उनकी गाड़ी जब्त करके छोड़ा।

इंदौर, मध्य प्रदेश. परिचितों को दिया उधार डूबने और उस पर भी झूठी शिकायत के चलते पुलिस के टॉर्चर से दु:खी रेडीमेड कपड़ों के एक व्यापारी ने फांसी लगा ली। लॉकडाउन में बिजनेस की हालत खस्ता होने पर एक व्यापारी ने अपने परिचितों से उन्हें दिया उधार मांगा। लेकिन उन्होंने पैसे लौटाने के बजाय पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कर दी। पुलिस ने थाने में बैठाकर व्यापारी को अपमानित किया। यह सदमा वो बर्दाश्त नहीं कर सका और फांसी लगा ली। इस मामले में अब विजय नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस के अपमान से टूट गया व्यापारी
विजय नगर टीआई तहजीब काजी ने बताया 57 वर्षीय हरीश पाहवा चंद्र नगर के रहने वाले थे। उनके बेटे वंश(29) ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें कहा गया कि उनके पिता ने अपने ममेरे भाई प्रमोद सेठी, उनके बेटे रोहन और राघव सेठी को 23 लाख रुपए उधार दिए थे। अब जब लॉकडाउन में पिता ने पैसे मांगे, तो वे परेशान करने लगे। मंगलवार को जब पिता पलासिया स्थित उनके ऑफिस इस संबंध में बात करने पहुंचे, तो तीनों ने बहुत प्रताड़ित किया। इसके बाद पुलिस में झूठी शिकायत कर दी कि उनके पिता हंगामा कर रहे हैं। पुलिस उन्हें थाने ले गई। उन्हें थाने में अपमानित किया गया। पिता ने कभी थाने की सीढ़ी नहीं चढ़ी। यह अपमान वो सहन नहीं कर सके और फांसी लगा ली।

एसआई नागर पर लगे आरोप
मृतक के बेटे ने कहा कि पिता यह पैसे इसलिए वापस मांग रहा था कि ताकि उसकी शादी में जो कर्ज हुआ था, उसे उतारा जा सके। बेटे ने बताया कि थाने में पुलिसवालों ने उसके पिता के साथ बुरा बर्ताव किया। उनके फोन के बाद मैं थाने पहुंचा। वहां एसआई नागर से हाथ जोड़कर निवेदन किया। लेकिन वो बदतमीजी करते रहे। बाद में गाड़ी जब्त करके ही पिता को छोड़ा गया।

कुछ रोचक और कुछ सेलेब्स वाले वीडियो, यहां क्लिक करके पढ़ें...

इंसानों की तरह होंठ हिलाकर बात करते हैं ये चिम्पांजी

लॉकडाउन 5.0 के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन? क्या है सच

कुछ ऐसा होगा भविष्य का कॉफी शॉप

इस एक्टर ने सरेआम पत्नी को किया था Kiss

बहुत ही खतरनाक हो सकता है इस तरह का मास्क पहनना

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं