मालिक के अच्छे आदेश को सुन डिप्रेशन में आ गए कर्मचारी, 7 लोगों ने एक साथ खा लिया जहर

Published : Sep 01, 2022, 05:54 PM ISTUpdated : Sep 01, 2022, 06:17 PM IST
मालिक के अच्छे आदेश को सुन डिप्रेशन में आ गए कर्मचारी, 7 लोगों ने एक साथ खा लिया जहर

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही  कंपनी में काम करने वाले 7 कर्मचारियों ने एक साथ  मरने का फैसला करते हुए जहर खा लिया। वह कंपनी के मालिक के एक आदेश से डिप्रेशन में आ गए थे।

इंदौर (मध्य प्रदेश). भागमभाग भरी जिंदगी में इंसान जरा-जरा सी बातों पर डिप्रेशन में इतना डूब जाता है कि आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठा लेता है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कंपनी में काम करने वाले 7 कर्मचारियों ने सुसाइड करने का फैसला करते हुए जहर खा लिया। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में पहुंचाया है। जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानिए इन लोगों ने क्यों कि आत्महत्या करने का फैसला
दरअसल, यह मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां फेब्रिकेशन और मॉड्यूलर किचन बनाने वाली कंपनी के 7 कर्मचारियों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या प्रयास किया। जहर खाने से पहले इन लोगों ने कंपनी में जाकर मालिक के सामने पहले जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि कंपनी के मालिक ने कंपनी की बदहाली के चलते दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया था। जिसके चलते यह कर्मचारी काफी डिप्रेशन में आ गए और ये कदम उठा लिया।

20 सालों से फेब्रिकेशन और मॉड्यूलर किचन बना रही है कंपनी
पुलिस जांच में सामने आया है कि कंपनी का पिछले कुछ दिन से काम ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए इसके संचालक रवि ने कुछ कर्मचारियों को सांवेर रोड स्थित दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया। जिसमें जमुनाधर ,दीपक, राजेश ,देवीलाल, जितेन और शेखर के नाम शामिल थे। कंपनी के संचालक रवि कहना है कि हम पिछले 15 से 20 सालों से फेब्रिकेशन और मॉड्यूलर किचन बनाने का काम कर रहे हैं। लेकिन पिछले काफी दिनों से कंपनी को कोई काम नहीं मिल रहा था, जिसके कारण इनको दूसरी जगह भेज दिया था। ताकि किसी तरह इनकी नौकरी चलती रहे।

पुलिस जांच में सामने यह मामला
वहीं मामले की जांच कर रहे परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि पुलिस लगातार जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। वहीं शुरूआत में सामने आया है कि  यह पूरा मामला कंपनी संचालक पर दबाव बनाने के लिए किया गया है। यह लोग कंपनी पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए कंपनी संचालक को धमकी देते हुए कहा अब हम लोगों ने जहर खा लिया है। देखना आपका क्या होता है।

यह भी पढ़ें-ह्रदय विदारक तस्वीर: बेटे को सीने से चिपकाए अस्पताल के बाहर रोती रही मां, मौत हो गई-नहीं मिला इलाज


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले