मालिक के अच्छे आदेश को सुन डिप्रेशन में आ गए कर्मचारी, 7 लोगों ने एक साथ खा लिया जहर

मध्य प्रदेश के इंदौर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ही  कंपनी में काम करने वाले 7 कर्मचारियों ने एक साथ  मरने का फैसला करते हुए जहर खा लिया। वह कंपनी के मालिक के एक आदेश से डिप्रेशन में आ गए थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 1, 2022 12:24 PM IST / Updated: Sep 01 2022, 06:17 PM IST

इंदौर (मध्य प्रदेश). भागमभाग भरी जिंदगी में इंसान जरा-जरा सी बातों पर डिप्रेशन में इतना डूब जाता है कि आत्महत्या करने जैसा बड़ा कदम उठा लेता है। मध्य प्रदेश के इंदौर से एक ऐसी ही चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कंपनी में काम करने वाले 7 कर्मचारियों ने सुसाइड करने का फैसला करते हुए जहर खा लिया। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए एमवाय हॉस्पिटल में पहुंचाया है। जहां फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानिए इन लोगों ने क्यों कि आत्महत्या करने का फैसला
दरअसल, यह मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां फेब्रिकेशन और मॉड्यूलर किचन बनाने वाली कंपनी के 7 कर्मचारियों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या प्रयास किया। जहर खाने से पहले इन लोगों ने कंपनी में जाकर मालिक के सामने पहले जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि कंपनी के मालिक ने कंपनी की बदहाली के चलते दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया था। जिसके चलते यह कर्मचारी काफी डिप्रेशन में आ गए और ये कदम उठा लिया।

Latest Videos

20 सालों से फेब्रिकेशन और मॉड्यूलर किचन बना रही है कंपनी
पुलिस जांच में सामने आया है कि कंपनी का पिछले कुछ दिन से काम ठीक नहीं चल रहा था। इसलिए इसके संचालक रवि ने कुछ कर्मचारियों को सांवेर रोड स्थित दूसरी कंपनी में ट्रांसफर कर दिया। जिसमें जमुनाधर ,दीपक, राजेश ,देवीलाल, जितेन और शेखर के नाम शामिल थे। कंपनी के संचालक रवि कहना है कि हम पिछले 15 से 20 सालों से फेब्रिकेशन और मॉड्यूलर किचन बनाने का काम कर रहे हैं। लेकिन पिछले काफी दिनों से कंपनी को कोई काम नहीं मिल रहा था, जिसके कारण इनको दूसरी जगह भेज दिया था। ताकि किसी तरह इनकी नौकरी चलती रहे।

पुलिस जांच में सामने यह मामला
वहीं मामले की जांच कर रहे परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी का कहना है कि पुलिस लगातार जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। कंपनी के मालिक और अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी। वहीं शुरूआत में सामने आया है कि  यह पूरा मामला कंपनी संचालक पर दबाव बनाने के लिए किया गया है। यह लोग कंपनी पहुंचे और जमकर हंगामा करते हुए कंपनी संचालक को धमकी देते हुए कहा अब हम लोगों ने जहर खा लिया है। देखना आपका क्या होता है।

यह भी पढ़ें-ह्रदय विदारक तस्वीर: बेटे को सीने से चिपकाए अस्पताल के बाहर रोती रही मां, मौत हो गई-नहीं मिला इलाज


 

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
रोचक किस्साः गुजरात के भैंसों का कमाल, ब्राजील हो गया मालामाल
J&K में अमित शाह ने विपक्ष को धो डाला, कहा- '40 हजार हत्याओं के जिम्मेदार हैं 2 लोग'
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
IQ Test: 4 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप #Shorts