बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर आ रहे जेपी नड्‌डा, ससुराल में की गई खास तैयारियां

दो जून को नड्डा शाम 4 बजे वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में युवा मोर्चा के यूथ कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होंगे और युवा कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल से मिलने उनके निवास जाएंगे।

जबलपुर : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मिशन 2023 की तैयारियों को धार देने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आज से तीन दिवसीय दौरे पर हैं। नड्डा भोपाल (Bhopal) पहुंच चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और कैलाश विजयवर्गीय ने राजा भोज एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी की। यहां से संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) जाएंगे। जहां उनके स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं। 

जबलपुर में शक्ति प्रदर्शन
जबलपुर में बीजेपी का शक्ति-प्रदर्शन होगा। जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम 17 किलोमीटर लंबा रोड शो होगा, जो कि तीन विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा। डुमना एयरपोर्ट से रानीताल बीजेपी के संभागीय कार्यालय तक होने वाले इस रोड-शो में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी रहेंगे। जबलपुर महाकौशल का केंद्र भी है, ऐसे में कहा जा रहा है कि पार्टी यहां से पूरे प्रदेश को साधने की तैयारी में है। जबलपुर में जिन तीन विधानसभा से बीजेपी का रोड-शो निकलेगा, उनमें से दो पर कांग्रेस का कब्जा है। रोड-शो शाम साढ़े छह बजे शुरू होगा। अपने इस दौरे पर नड्डा पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे। दो जून को संगठनात्मक कार्यक्रम और युवाओं से संवाद कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। नड्डा संगठन को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर देंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही कई कार्यकर्ताओं के घर भी जाएंगे। 

Latest Videos

अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर में नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार जबलपुर आ रहे जेपी नड्‌डा के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। यहां नड्डा का ससुराल भी है। उनकी पत्नी मल्लिका नड्‌डा पहले ही पहुंच चुकी हैं। जेपी नड्डा आखिरी बार अपने ससुराल चार साल पहले 2018 में आए थे। तब वे स्वास्थ्य मंत्री थी और एक जनेऊ संस्कार के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। यही कारण है कि उनके स्वागत की खास तैयारियां की गई हैं।

सास ने की खास तैयारियां
नड्डा की सास जयश्री बनर्जी जबलपुर पश्चिम से विधायक और सांसद भी रह चुकी हैं। 1991 में उनकी बेटी की मल्लिका बनर्जी की शादी नड्डा से हुई थी। इस नड्डा की शादी में देवधर राव और मुरली मनोहर जोशी की काफी अहम भूमिका रही थी। अब चूंकि दामाद लंबे समय पर ससुराल आ रहे  हैं तो सास ने उनके स्वागत की खास तैयारियां की है। दामाद के स्वागत के लिए उनकी पसंद के खाने बनाए गए हैं। खातिरदारी में कोई कमी न हो, पूरी व्यवस्था खुद सास देख रही हैं।

इसे भी पढ़ें
एमपी में पंचायत चुनाव के साथ सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान, कहा- निर्विरोध चुनी गई महिलाएं तो मिलेगा शानदार इनाम

भोपाल में ठेला लेकर निकले सीएम शिवराज, मुख्यमंत्री को देखते ही छतों और बालकनी पर आ गए लोग, देखिए अनोखा Video

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts