कमलनाथ सरकार लाएगी नई हेल्थ स्कीम, मिलेगा 'फ्री' इलाज

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब नई हेल्थ स्कीम लाने की तैयारी में है। 15 अगस्त तक इस योजना को सरकार लागू कर देगी।

Sushil Tiwari | Published : Jul 5, 2019 11:37 AM IST / Updated: Jul 11 2019, 11:45 AM IST

भोपाल. केंद्र की आयुष्मान योजना का तोड़ निकालने की तैयारी अब कमलनाथ सरकार ने कर ली है। खबर है कि इसके लिए सरकार ने पूरी योजना का प्लान तैयार कर लिया है। प्रदेश सरकार अब महाआयुष्मान योजना लाने की तैयारी में जुट गई है। 15 अगस्त को सरकार इस योजना को भी लागू करेगी। 

सरकार की इस योजना के लिए अब स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह जुट गया है। आयुष्मान योजना की तरह ही इस योजना में भी सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के लिए ही नहीं होगी, बल्कि इसमें मध्यम वर्गीय और उच्च वर्गीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं अब बजट की बात करें तो आयुष्मान योजना में सरकार का 14 हजार 70  करोड़ का खर्च आता है। जिसमें केंद्र सरकार 36 प्रतिशत तो वहीं राज्य सरकार 64 प्रतिशत खर्च उठाती है। वहीं प्रीमियम के मामले में 1 लाख तक के लोन पर करीबन 900 से 1000 तक प्रति परिवार प्रीमियम आता है। 

वहीं राज्य की नई योजना में 15 हजार 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे जो केंद्र की आयुष्मान योजना के खर्चे से 100 करोड़ रुपए ज्यादा है। राज्य सरकार राइट टू हेल्थ की मंशा के साथ इस योजना को लागू करेगी। जिसमें हर परिवार का 7.50 लाख का बीमा किया जाएगा। जो कि केंद्र की आयुष्मान में 5 लाख रुपए थी। राज्य की इस नई योजना में करीबन ढाई लाख का बीमा कवर किया जाएगा। इसमें लगभग 48 लाख मध्यमवर्गीय परिवार आते हैं। 

Share this article
click me!