कमलनाथ सरकार लाएगी नई हेल्थ स्कीम, मिलेगा 'फ्री' इलाज

Published : Jul 05, 2019, 05:07 PM ISTUpdated : Jul 11, 2019, 11:45 AM IST
कमलनाथ सरकार लाएगी नई हेल्थ स्कीम, मिलेगा 'फ्री' इलाज

सार

मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार अब नई हेल्थ स्कीम लाने की तैयारी में है। 15 अगस्त तक इस योजना को सरकार लागू कर देगी।

भोपाल. केंद्र की आयुष्मान योजना का तोड़ निकालने की तैयारी अब कमलनाथ सरकार ने कर ली है। खबर है कि इसके लिए सरकार ने पूरी योजना का प्लान तैयार कर लिया है। प्रदेश सरकार अब महाआयुष्मान योजना लाने की तैयारी में जुट गई है। 15 अगस्त को सरकार इस योजना को भी लागू करेगी। 

सरकार की इस योजना के लिए अब स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह जुट गया है। आयुष्मान योजना की तरह ही इस योजना में भी सिर्फ बीपीएल कार्ड धारकों के लिए ही नहीं होगी, बल्कि इसमें मध्यम वर्गीय और उच्च वर्गीय लोगों को भी शामिल किया जाएगा। वहीं अब बजट की बात करें तो आयुष्मान योजना में सरकार का 14 हजार 70  करोड़ का खर्च आता है। जिसमें केंद्र सरकार 36 प्रतिशत तो वहीं राज्य सरकार 64 प्रतिशत खर्च उठाती है। वहीं प्रीमियम के मामले में 1 लाख तक के लोन पर करीबन 900 से 1000 तक प्रति परिवार प्रीमियम आता है। 

वहीं राज्य की नई योजना में 15 हजार 70 करोड़ रुपए खर्च होंगे जो केंद्र की आयुष्मान योजना के खर्चे से 100 करोड़ रुपए ज्यादा है। राज्य सरकार राइट टू हेल्थ की मंशा के साथ इस योजना को लागू करेगी। जिसमें हर परिवार का 7.50 लाख का बीमा किया जाएगा। जो कि केंद्र की आयुष्मान में 5 लाख रुपए थी। राज्य की इस नई योजना में करीबन ढाई लाख का बीमा कवर किया जाएगा। इसमें लगभग 48 लाख मध्यमवर्गीय परिवार आते हैं। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद