मप्र के रीवा में एक बाबा की 'पाप लीला': महंत ने होटल में नाबालिग को पहले पिलाई शराब, फिर उसके साथ की दरिंदगी

Published : Mar 30, 2022, 12:21 PM IST
मप्र के रीवा में एक बाबा की 'पाप लीला': महंत ने होटल में नाबालिग को पहले पिलाई शराब, फिर उसके साथ की दरिंदगी

सार

मध्य प्रदेश के रीवा से एक शर्मनाक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक कथावाचक महंत पर नाबालिग लड़की ने रेप और दरिंदगी  का आरोप लगाया है। पुलिस ने बाबा के चेले के तो गिरफ्तार कर लिया है,लेकिन बाबा फरार है।  

रीवा (मध्य प्रदेश). भारत में साधु-संतों को भगवान की तरह पूजा जाता है। क्योंकि वह लोगों को आध्यात्मिक और धार्मिक ज्ञान देते हुए उन्हें मानवता का पाठ पढ़ाते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के रीवा से संत समाज को कलंकित करने वाला शर्मनाक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक नाबालिग बच्ची ने कथावाचक महंत पर रेप और दरिंदगी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी बाबा के चेले के तो गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाबा फरार हो गया है।

पहले लड़की को पिलाई शराब फिर किया रेप
दरअसल, साधु के भेष में हैवानियत करने वाले इस बाबा का नाम  सीताराम दास महाराज है। जो कि एक जाना-माना कथावाचक है। आरोपी 1 अप्रैल से होने वाले हनुमान कथा वाचन के लिए रीवा आया हुआ था। जहां वह 28 मार्च की शाम सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन रूम नंबर-4 में ठहरा हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका एक चेला सतना जिले की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर सर्किट हाउस लेकर पहुंचा। जहां बच्ची को पहले जबरदस्ती बंद कमरे में शराब पिलाई गई। इसके बाद बाबा ने उसका रेप किया।

हिस्ट्रीशीटर उसे लेकर बाबा के पास पहुंचा था
जांच में सामने आया है कि बाबा ने जिस रूम में इस वारदात को अंजाम दिया वह एक हिस्ट्रीशीटर के नाम पर बुक था। इस हिस्ट्रीशीटर की पीड़ित लड़की से पहले से जान-पहचान थी। जो उसे अपने साथ बाबा के पास लेकर पहुंचा और कहने लगा कि महंत उसके सारे बिगड़े काम बना देगें, एक बार उनसे मिल लेना चाहिए। फिर मना करने पर विनोद और दूसरा शख्स लड़की को कमरे में बाबा के पास बंद करके वहां से चले गए। बाहर से रूम बंद कर चले गए। रेप करने के बाद आरोपी पीड़िता को वापस उसके घर छोड़ गए।

पीड़िता ने पुलिस को बताई आपबीती
पीड़िता अगले दिन 29 मार्च को अपने पिता के साथ  रीवा के सिविल थाने पहुंचकर आरोपी बाबा और उसके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। लड़की ने कहा-हिस्ट्रीशीटर ने उसे धमकाया कि किसी को कुछ नहीं बताना। अगर बताया तो जान से मार देंगे। ASP शिवकुमार वर्मा ने बताया कि इस मामले में  4 आरोपी बनाए गए हैं। जिसमें पहला आरोपी महंत सीताराम उर्फ समर्थ त्रिपाठी और दूसरा विनोद पांडेय हैं।  पुलिस ने विनोद को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि एक हिस्ट्रीशीटर है और हाल ही में जेल से बाहर आया है। वहीं बाबा की तलाश जारी है।

कौन है आरोपी बाबा महंत सीताराम
दुष्कर्म के आरोपी बाबा कथावचाक है और वेदांती महाराज का शिष्य है। रीवा के उद्योगपतियों से लेकर यहां के मंत्री-विधायकों से उसके संपर्क हैं। रीवा के एसपी नवनीत भसीन के साथ ही मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम भी महंत सीताराम दास के भक्तों में शामिल हैं।  1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक रीवा में  श्रीराम जन्मभूमि न्यास के पूर्व सदस्य व पूर्व सांसद रामविलास वेदांती की कथा होने वाली है। आरोपी इसकी तैयारी करने के 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर