
खरगोन (मध्य प्रदेश). अभी तक आपने बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस को किसी मुसीबत में पड़े इंसान के लिए पैसे डोनटे करते हुए कई बार देखा और सुना होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली एक स्डूटेंट ने शाहरुख खान और अजय देवगन के लिए 5 रुपए का मनी ऑर्डर किया है। रुपयों के साथ लड़की ने एक पत्र लिखकर शानदार मैसेज भी दिया है। जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है।
छात्रा ने दोनों एक्टर के लिए दी सलाह
दरअसल, शाहरुख खान और अजय देवगन को 5 रुपए का मनी ऑर्डर करने वाली इस लड़की का नाम धड़कन जैन है। धड़कन 19 साल की है और फिलहाल कॉलेज में बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा है। छात्रा ने दोनों स्टार को लिखे पत्र में लिखा है कि ''मैंने आपको 5 रुपए का मनी ऑर्डर इसिलए किया है कि मैं आपके हाथ से पान मसाला का एक पैकेट लेना चाहती हूं। क्योंकि आप पान मसाला की बिक्री बढ़ाने के लिए विज्ञापन कर रहे हैं। आप मेरे फेबरेट एक्टर हैं, लेकिन मुझे इस बात का दुख है कि आप पान-मसाले का एड कर रहे हैं। इसलिए चाहती हूं कि अब आप ही मुझे पान मासाला भेजे, जिससे मैं इसका सेवन शूर कर दूं''।
अजय देवगन और शाहरुख खान से की एक ही अपील
छात्रा धड़कन ने दोनों एक्टर के लिए लिखा-मैं अपने माता-पिता की इकलौती संतान हूं। आपको क्या अच्छा लगेगा कि मै पान-मसाले का सेवन करने लगूं। मैंने इससे पहले भी इस तरह का विज्ञापन को छोड़ने के संबंध में ट्वीट कर चुकी हूं, लेकिन अफसोस कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। आज मैं इसलिए आपको पत्र लिख रही हूं कि आज का दिन भाई-बहन का दिन है। मेरा कोई भाई-बहन नहीं है। आप दोनों को ही मैंने बड़ा भाई माना है। इस कारण से मैं आपसे निवेदन करती हूं कि कृपया पान मसाला का विज्ञापन बंद करें, क्योंकि आप भारत के प्रतीक हैं और आज का युवा इसका अनुसरण कर रहा है। इससे कई गंभीर बिमारियां भी होती हैं। आप इसका एड छोड़ दीजिए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।