मध्य प्रदेश में BJP ने आधी रात को तय किए मेयर उम्मीदवारों के नाम, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगम के 5 महापौर पद के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है। 16 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी चयन के लिए बैठी भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप ने आधी रात के बाद यह नाम फाइनल किए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 12, 2022 3:33 AM IST / Updated: Jun 12 2022, 09:29 AM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में इस वक्त नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव का महौल है। चुनाव की घोषणा होते ही कांग्रेस और बीजेपी एक्शन में आ गई हैं।  कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी 16 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों में से 5 महापौर पद के उम्मीदवार के नामों का ऐलान कर दिया है। कई बैठकों के बाद  भाजपा की प्रदेश चुनाव समिति और कोर ग्रुप ने आधी रात के बाद यह नाम फाइनल किए हैं। हालांकि अभी  भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बड़ा पेंच फंसा है।

इन 5 नगर निगम के लिए मेयर के नाम फाइनल
दरअसल, पिछले कई दिनों से बीजेपी की कोर कमेटी प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के लिए मेयर उम्मदीवार को लेकर असमंजस की स्थिति में है। कई दौर की बैठ के बाद 16 नगर निगमों के महापौर के लिए जिन शहरों के प्रत्याशी तय किए हैं उनमें उज्जैन, रतलाम, सतना, छिंदवाड़ा और बुरहानपुर नगर निगम शामिल हैं। अभी 11 नामों लेकर मंथन चल रहा है, माना जा रहा है कि एक दो दिन में इनके नाम फाइनल कर लिए जाएंगे।

बीजेपी महापौर प्रत्याशियों की जानिए प्रोफाइल
1. सतना से योगेश ताम्रकार का नाम का ऐलान किया गया है, ताम्रकर फिलहाल बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। साथ ही आरएसएस से भी जुड़े हैं। संघ के नेताओं के काफी करीबी हैं।

2. रतलाम से अशोक पोरवाल का नाम घोषित किया गया है, वह इससे पहले ही शहर के नगर निगम के अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही यहां से पार्षद भी रहे हैं। पोरवाल की जनता में साफ छवि है। इसलिए बीजेपी ने उनको रिपीट किया है।

4. छिंदवाड़ा से जितेंद्र शाह का नाम फानल हुआ है. शाह किसान मोर्चा के कार्यालय मंत्री हैं, साथ ही शहर में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है।

5. बुरहानपुर से माधुरी पटेल को मेयर का प्रत्याशी बनाया गया है, वह यहां से पूर्व महापौर रह चुकी हैं।

ग्वालियर के लिए दो-दो केंद्रीय मंत्री कर रहे मंथन
बता दें कि अभी प्रदेश के बड़े शहर भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में बड़ा पेंच फंसा है। यहां पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर दिल्ली तक दौड़ लग रही है। माना जा रहा है कि दिल्ली से ही इन शहरों के महापौर के नाम फाइनल होंगे। खासकर ग्वालियर के नाम पर दो-दो केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पेंच फंसा है। इनकी सहमति बनाने के बाद ही यहां के प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया जाएगा। वैसे ग्वालियर में डॉ. वीरा लोहिया, सुमन शर्मा, माया सिंह और समीक्षा गुप्ता के नामों की चर्चा है।

भोपाल-जबलपुर में इनके नाम सबसे पहले
वहीं राजधानी भोपाल से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर और भोपाल से विधायक कृष्णा गौर का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है। क्योंकि गौर पहले भी भोपाल की मेयर रह चुकी हैं। जबलपुर के लिए कमलेश अग्रवाल, डॉ. जितेंद्र जामदार और अभिलाष पांडे में से किसी एक नाम तय होगा। इंदौर को लेकर अभी मंथन चल रहा है, क्योंकि यहां भी कई नामों पर चर्चा चल रही है।

Share this article
click me!