BJP सांसद को अपनी फोटो दिखा नितिन गडकरी ने रखी अनोखी शर्त, कहा- जितना KG वजन घटेगा, उतने हजार करोड़ दूंगा

Published : Jun 11, 2022, 06:41 PM ISTUpdated : Jun 11, 2022, 06:44 PM IST
BJP सांसद को अपनी फोटो दिखा नितिन गडकरी ने रखी अनोखी शर्त, कहा- जितना KG वजन घटेगा, उतने हजार करोड़ दूंगा

सार

उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वादा किया है कि वह अपना वजन जितने किलो घटाएंगे उनके क्षेत्र के विकास के लिए उतने हजार करोड़ रुपए का फंड मिलेगा।

भोपाल। उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) इन दिनों अपना वजन घटाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। सुबह की शुरुआत वह अपने घर में बने छोटे से बागीचे में कसरत के साथ करते हैं। काफी देर तक वजन कम करने संबंधी व्यायाम करते हैं फिर साइकिल चलाते हैं। यह मशक्कत वह यूं ही नहीं कर रहे हैं। उन्हें कहा गया है कि शरीर से जितने किलो वजन कम होगा, उतने हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। 

सांसद से यह वादा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि जितने किलो वजन कम होगा उतने हजार करोड़ रुपए इलाके की सड़कों के लिए मिलेंगे। इसी साल फरवरी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में 5772 करोड़ रुपए लागत वाली 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इन परियोजनाओं से कुल 534 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए और अधिक फंड की मांग कर रहे थे। 

मंत्री से फंड मांग रहे थे फिरोजिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनिल फिरोजिया मुझसे विकास के लिए लगातार बजट की मांग कर रहे थे। मैंने पैसे देने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी। मैं पहले 135 किलो का था, अब 93 किलो का हूं। मैंने उन्हें अपना पुराना फोटो दिखाया। लोग मुझे पहचान नहीं पाते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप अपना जितना किलो वजन कम करेंगे मैं उतने हजार करोड़ रुपए उज्जैन के विकास के लिए दूंगा। 

सांसद ने घटाया 6 किलो वजन
नितिन गडकरी से चैलेंज मिलने के बाद सांसद अपना वजन कम करने के अभियान पर जुट गए। फरवरी में उनका वजन 125 किलोग्राम था। सांसद ने कहा कि नितिन गडकरी ने मंच से यह ऐलान किया था कि मैं जितने किलो वजन कम करूंगा, उनके मंत्रालय से मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए उतने हजार करोड़ रुपए का फंड मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- तसलीमा नसरीन का बड़ा बयान- पैगंबर मोहम्मद आज होते तो मुस्लिम कट्टरपंथियों का पागलपन देख दंग रह जाते

मैंने अभी तक 6 किलो वजन कम कर लिया है। मानसून सत्र के दौरान मैं उनसे मिलूंगा और उनका वादा याद दिलाऊंगा। बता दें कि फिरोजिया वजन कम करने के लिए डायट प्लान भी फॉलो कर रहे हैं। वह रोज दो घंटे फिजिकल वर्कआउट, साइकिलिंग, स्वीमिंग और योगा करते हैं। 

यह भी पढ़ें- कश्मीरी यूट्यूबर ने दी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी, केस दर्ज हुआ तो मांगी माफी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत का पहला रेड हाइवे: इंसानों और वन्यजीवों के लिए है सुरक्षा कवच
मप्र में हड़कंपः थैलेसीमिया पीड़ित 4 बच्चों को HIV, सरकारी अस्पताल में चढ़ाया था खून