मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की फिर खुद को भी गोली मार ली।
ग्वालियर( Madhya Pradesh). मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां प्रेमी ने पहले प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की फिर खुद को भी गोली मार ली। प्रेमी ने अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड को अपनी दुकान पर बुलाया और वहां उसकी हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली, प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रेमी की 24 घण्टे बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक ग्वालियर के भितरवार थाना इलाके के मोहनगढ़ गांव की रहने वाली मालती का पड़ोस के ही युवक पवन राणा से काफी पहले से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर कुछ दिनों पूर्व ही मालती के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और कर दी। इस बात से प्रेमी पवन काफी नाराज था। एक सप्ताह पहले ही मालती शादी के बाद ससुराल से मायके आई थी, जिसे रविवार को ही वापस ससुराल जाना था। इसी बीच प्रेमी पवन ने मालती को अपनी दुकान पर मिलने को बुलाया। वहां दोनों के बीच कुछ बात हुई और पवन ने तमंचे से मालती को गोली मार दी। जिसके बाद खुद भी गोली मारकर जान दे दी।
पहले पति से हो गया था मालती का तलाक
ग्रामीणों के मुताबिक तीन साल पहले मालती की शादी दतिया के इंदरगढ़ के सोनू के साथ हुई थी। लेकिन शादी के बाद ही दोनों में अनबन रहने लगी। कुछ महीनों में ही मालती का सोनू से तलाक हो गया था। कुछ दिन पहले ही मालती की दूसरी शादी ग्वालियर में हुई थी। दूसरी शादी के बाद मालती पहली बार ससुराल से मायके आई थी। रविवार को ससुराल वाले मालती को लेने आने वाले थे। लेकिन मालती की हत्या से सारी खुशियां गम में बदल गई।
प्रेमी के परिजनों पर भी हत्या में शामिल होने का आरोप
मृतका मालती के भाई हरिओम के मुताबिक पवन की मां वंदना ने मालती को अपने घर बुलाया था। वहां पवन सहित सभी लोगों ने मिलकर उसकी बहन मालती की हत्या कर दी। उसने इस हत्या के लिए प्रेमी पवन के अलावा उसके घर वालों को भी जिम्मेदार बताया और तहरीर दिया। मालती के भाई हरिओम की तहरीर पर भितरवार पुलिस ने शनिवार देर रात एफआईआर दर्ज कर ली। पुलिस ने मालती की हत्या के मामले में पवन राणा, उसके पिता भूपेन्द्र राणा, मां वंदना राणा, भाई उपेन्द्र राणा और चाचा उमराव के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जिसमें इलाज के दौरान पवन राणा की मौत हो चुकी है।
पुलिस ने मौके से बरामद किया तमंचा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर ने बताया कि जांच के दौरान ये सामने आया कि पवन ने पहले मालती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारी थी। मौके से पुलिस को कट्टा भी मिला है। मालती के पोस्टमार्टम और कट्टे की फॉरेंसिक जांच के साथ परिवार वालों के बयानों के आधार पर पुलिस ने पवन सहित पांच लोगों पर 302 का केस दर्ज किया है। रविवार को पवन की भी मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें...
शॉकिंग क्राइम: पत्नी ने चाय नहीं बनाई तो पति ने कर दी हत्या, फिर पुलिस को सुनाई फिल्मी कहानी