सार

बाबा महाकाल की नगरी यानि उज्जैन जिले से एक बेहद शॉकिंग क्राइम सामने आया है। जहां पत्नी द्वारा पति के लिए चाय बनाने से मना करने पर गुस्साए पति ने उसकी हत्या कर दी। मर्डर के लिए हथियार के रूप में रोटी बनाने वाले चकला का इस्तेमाल किया।

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने अपनी पत्नी की चाय की वजह से हत्या कर दी। जब पति के कहने पर बीवी ने चाय नहीं बनाई तो इसी को लेकर दोंनों में पहले जमकर विवाद हुआ। फिर युवक को इनता गु्स्सा आ  गया कि किचिन में रखा चकला उठाकर पत्नी के सिर पर दे मारा। हालांकि बाद में वह पत्नी को लेकर अस्पताल भी पहुंचा, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डॉक्टर के सामने गढ़ दी झूठी कहानी
दरअसल, यह मामला उज्जैन जिले के झारड़ा थाना इलाके के घट्टिया साइदास गांव का है।  पप्पूनाथ नाम का युवक अपनी पत्नी शोभा को बेसुध हालत में लेकर अस्पताल पहुंचा था। डॉक्टर ने जब युवक से बेहोशी की वजह पूछी तो झूठी कहानी गढ़ते हुए कहा कि उसे करंट लगा है। लेकिन डॉक्टर को यह मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

जुर्म कबूलते हुए बयां किया पत्नी को क्यों मारा था
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने पूछताछ के दौरान पुलिस को गुमराह करते हुए  कहा कि पत्नी की मौत करंट लगने से हुई है, मैंने उसको नहीं मारा है। हालांकि बाद में जब कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया और फिर सारी कहानी सामने आई गई और अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने कहा कि उसने शोभा से चाय बनाने के लिए कहा था। लेकिन उसने मना कर दिया। दोनों के बीच बस इसी बात पर विवाद हुआ था। फिर मुझे इतना गुस्सा आ गया कि  झगड़े के दौरान उसने किचिन में रखा चकला उठाकर पत्नी के सिर पर मार दिया। वह बेहोश हो गई। फिर मैं डर गया और उसे बचाने के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। लेकिन वह नहीं बस सकी।

यह भी पढ़े- हत्या के मामले में 7 साल सजा काटकर आया शख्स, आते ही बहन को गोली मारकर जमीन में दफनाया- जानें वजह