मौत के साथ खत्म हुई दोस्ती: जो साथ जिए..साथ ही मर गए, अंतिम सांस तक साथ देते रहे तीनों जिगरी दोस्त

मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में चल रही एक कार को आज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बचपन के तीन जिगरी दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत गई। 

सागर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर जिले से एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे (road accident)  की खबर सामने आई है। जहां तेज रफ्तार में चल रही एक कार को आज्ञात वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। जिसमें बचपन के तीन जिगरी दोस्तों  (childhood friends) की एक साथ दर्दनाक मौत गई। वहीं एक दोस्त गंभीर रुप से घायल है, जो जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल में जंग लड़ रहा है। इस घटना के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लिस ने मृतको की पहचान करके उनके शवों को मोर्चरी में रखवा दिया।

कार के परखचे उड़ गए..तीनों के शव बुरी तरह फंसे थे
दरअसल, यह भयानक एक्सीडेंट शुक्रवार देर रात सागर जिले के बहेरिया थानाक्षेत्र में सागर-गढ़ाकोटा मार्ग पर हुआ। जहां सामने से आ रही किसी वाहन से कार की भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं गाड़ी में सवार सभी लोग खून से सन गए। आलम यह था कि उनका चेहरा पहचाना भी मुश्किल हो रहा था। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस में फंसे शवों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। वहीं गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को सागर की हॉस्पिटल में एडमिट किया गया।

Latest Videos

एक्सीडेंट इतना भयानक कि सड़क छोड़ दूर जा गिरी कार
हादसे की जांच कर रहे एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि देर रात यह एक्सीडेंट  हुआ है। जिसमें मरने वाले तीन युवकों की पहचान पुष्पेंद्र राजपूत (30), सूरज गोरखा (29), अभिनव तिवारी (30) रुप में हुई है। वहीं घायल युवक कुलदीप यादव (35) है। सभी शुक्रवार रात कार (एमपी 15 सीबी 2230) में सवार होकर दमोह से सागर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान  बहेरिया थाना क्षेत्र में एक वाहन ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार सड़क पर पलटते हुए सड़क से नीचे जा गिरी। वहीं वाहन चालक मौके से भागने में कामयाब रहा, पुलिस उसकी तालश कर रही है।

अंतिम सांस तक साथ रहे बचपन के दोस्त
मृतकों के परिजनों ने बताया कि चारों लड़के बचपन के दोस्त थे, वह अक्सर साथ रहते थे। एक दूसरे के ऊपर अपनी जान छिड़कते थे। लेकिन ये कैसा संयोग बना कि एक को छोड़कर तीनों एक साथ अंतिम सांस तक साथ रहे और फिर एक साथ दुनिया को अलविदा कह गए। बताया जा रहा कि घायल चौथे युवक को अभी होश नहीं आया है। उसे यह भी नहीं पता कि उसके तीन दोस्त अब नहीं रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts