
उमरिया. मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से एक मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक 4 साल का बच्चा बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। मासूम पिछले 8 घंटे से 200 फीट गहरे इस बोरबेल में फंसा है। बताया जाता है कि बच्चा 30 फीट की गहराई पर ही अटका है। जिसे निकालने के लिए सुबह से ही जिला प्रशासन और पुलिस मौजूद है। फिलहाल उसे सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है। बोरबेल के आसपास क्रेन की मदद से खुदाई की जा रही है।
खेलते-खेलते बोलबेल में जा गिरा मासूम
दरअसल, यह दुखद मामला उमरिया जिले के बरछड गांव का है। जहां के निवासी संतोष दुबे का 4 साल का बच्चा गौरब खेलते-खेलते खेत में बने बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। बच्चे के बोरवेल मे गिरने की जानकारी मिलते ही गांव की भीड़ जमा हो गई। जिसके बाद कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक भी वहां पहुंचे। वहीं शहडोल जोन पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से गड्ढे खुदाई शुरू की गई है।
मां बेटे की झलक देखने के लिए बिलख रही
बता दें कि बच्चे के माता-पिता और परिवार के अन्य लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। खासकर मासूम की मां बेटे की झलक देखने के लिए बिलख रही है। हालांकि प्रशासन के अधिकारी जल्द ही बाहर निकालने की दिलासा दे रहे हैं। वहीं बाहर से बोरवेल के गड्ढे में बच्चे के लिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है। साथ ही जेसीबी की मदद से गड्ढे के पैरलल खुदाई की जा रही है।
एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया
वहीं कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बच्चे सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश जारी है। इसके लिए हमने जबलपुर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। एसडीआरएफ की टीम जल्द ही घटना स्थल पर पहुंच जाएगी। बच्चे को बाहर निकालने की हर संभव प्रयास किया जा रहा है। साथ घटना स्थल पर डॉक्टर और एंबुलेंस भी पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।