यह कैसा मजाक: किसान ने भरा 1 हजार रुपए का प्रीमियम, फसल बीमा के नाम पर मिला 1 रुपया


मध्य प्रदेश में किसनों से संबंधित एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां एक किसान ने प्रीमियम राशि 1 हजार 50 रुपए भरी और उसको फसल बीमा के नाम पर मिली 1 रुपया मिला।
 


बैतूल. मध्य प्रदेश में इस समय 27 सीटों को लेकर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत जोरों पर है। प्रदेश की दोनों पार्टियां के नेता एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जहां कांग्रेस सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं एक चुनावी सभा के दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी दावे के साथ बोला कि मैंने 26 लाख किसानों का कर्ज माफ किया है। शिवराज आ जाएं में इनका रिकॉर्ड देने को तैयार हूं। इसी बीच किसनों से संबंधित एक हैरान कर देने वाला मामला आया है। जहां एक किसान ने प्रीमियम राशि 1 हजार 50 रुपए भरी और उसको फसल बीमा के नाम पर मिली 1 रुपया मिला।

एक लाख की फसल खराब हुई, बीमा मिला 1 रुपया
दरअसल, यह रोचक मामला बैतूल जिले के गोधना गांव का है, जहां के किसान पूरनलाल के साथ प्रदेश सरकार ने मजाक किया है। लेकिन उससे लिए यह मजाक किसी सदमे से कम नहीं है। पूरनलाल के बैंक खाते में महज एक रुपया बीमा के तौर पर आया हुआ है। वहीं जिले के ऐसे सैंकड़ों किसान हैं जिनकी बीमा के तौर पर 50 या 100 रुपए आई है। किसान का कहना है कि उसने  ढाई हेक्टेयर के रकबे में लगभग एक लाख की फसल खराब हुई थी। लेकिन जिस तरह से सरकार ने यह कारनामा किया है उस पर समझ नहीं आ रहा है कि हम हसें या रोएं।

Latest Videos

 कृषि अधिकारियों को इस बारे मे कोई जानकारी नहीं
बता दें कि सरकार प्रदेश के 22 लाख से ज्यादा किसानों को फसल बीमा देने का दावा कर रही है। लेकिन इस तरह से बीमा किसानों को दिया गया है तो वह बहुत ही हास्यास्पद है। वहीं फसलों के नुकसान के एवज में मिली बीमा राशि को लेकर कृषि विभाग के पास भी सही जानकारी नहीं हैउनका कहना है कि नुकसान का आकलन बीमा कंपनी करती है। हालांकि बताया जा रहा है कि जिन लोगों की 200 रुपए से कम राशि आई है उसको वापस कंपनी के पास भेजा जा रहा है। साथ संबंधित लोगों से इस मामले में पूछताछ होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान