मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: मध्यप्रदेश में युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार,जानिए क्या है शिवराज सरकार का प्लान

Published : Apr 05, 2022, 03:28 PM IST
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना: मध्यप्रदेश में युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार,जानिए क्या है शिवराज सरकार का प्लान

सार

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज मैं बहुत प्रसन्न हूं। आजादी के अमृत काल में एक नई क्रांति 'मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना' के रूप में मध्यप्रदेश में प्रारंभ हो रही है। मेरे बच्चों, तुम रोजगार देने वाले बनो।

भोपाल : मध्यप्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार के उद्देश्य से मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गई है। भोपाल के कुशाभाउ ठाकरे सभागार में मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने  इस योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्रीमंडल के सभी सदस्य भी मौजूद रहे। इस योजना के तहत प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार दिलाने सरकार बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाएगी। इसमें अधिकतम 50 लाख रुपए का ऋण मिल सकेगा। सरकार वित्तीय सहायता के रूप में तीन प्रतिशत सालाना ब्याज की सब्सिडी और  सात साल तक के लिए बैंक ऋण गारंटी शुल्क देगी। इसके साथ ही सरकार अगले एक साल में एक लाख युवाओं को नौकरी देने का प्लान बना रही है। उसकी इस योजना को साकार करने में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति का बड़ा रोल हो सकता है।

महीने में एक दिन रोजगार दिवस
सीएम शिवराज ने इस दौरान अपने संबोधन में युवा उद्यमियों से बात की और कहा कि महीने में एक दिन रोजगार दिवस के रूप में मनाना जाएगा। विभिन्न योजनाओं का लाभ युवाओं को देना है। तीन महीने में 13.63 लाख हितग्राहियों को कर्ज दिलाया गया है। 35,000 युवाओं की सरकारी नौकरी दिया गया है। रोजगार के वैकल्पिक विकल्प तैयार करने पर काम किया जा रहा है। सीएम ने बताया कि इस योजना के तहत युवाओं को विनिर्माण गतिविधियों के लिए अधिकतम 50 लाख, सेवा और व्यवसाय गतिविधियों के लिए 25 लाख रुपए तक बैंकों से ऋण दिलवाया जाएगा। कार्यक्रम में सीएम ने शिवपुरी, जबलपुर, खंडवा और पन्ना के युवाओं से बातचीत की।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के CM पर उमा भारती का छलका दर्द, कहा-मार्च तक भाई शिवराज से अच्छे संबंथ थे, लेकिन अब कुछ ठीक नहीं!

रोजगार मांगने वाला नहीं देने वाला बने-सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार की इस योजना 140 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। मध्य प्रदेश के युवा रोजगार मांगने वाला नहीं देने वाला बनेगा। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप शुरू करें सरकार हर कदम पर आपके साथ है। मन के आइडिया को मरने मत दो। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ने इस बार 40 हजार करोड़ रुपए का निर्यात किया है। हमारे बासमती चावल की सुगंध अमेरिका और आस्ट्रेलिया में फैल रही है। मेरा यही प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा एक्सपोर्ट बढ़ाया जाए। इससे फायदा हमारे प्रदेश और यहां के युवाओं को होगा।

इसे भी पढ़ें-शिवराज सिंह चौहान का बड़ा एलानः जिनके पास जमीन नहीं उन्हें भी खरीदकर प्लॉट देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा घर

इसे भी पढ़ें-छत्तीसगढ़ का मॉडल अपनाएगी शिवराज सरकार, ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने लिया बड़ा फैसला, जानिए पूरा प्लान

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द