अजब MP में गजब फरमान : भोपाल के इस पार्क में हंसने पर रोक, वन विभाग का तर्क-लॉफ्टर एक्सरसाइज से कोरोना का खतरा

लहारपुर इकोलॉजिकल पार्क में अब लॉफ्टर एक्सरसाइज नहीं कर सकेंगे। वन विभाग ने इस पर पूरी तरह रोक लगा दी है। विभाग का तर्क है कि सामूहिक रुप और जोर-जोर से हंसने से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है। घूमने आने वाले लोगों ने इस फरमान का विरोध शुरू कर दिया है। 

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में वन विभाग के अजीबो-गरीब फरमान का विरोध शुरू हो गया है। वन विभाग के आदेश के अनुसार
कटारा हिल्स इलाके के लहारपुर इकोलॉजिकल पार्क में अब लॉफ्टर एक्सरसाइज नहीं कर सकेंगे। यानी यहां आने वाले लोग ठहाके नहीं लगा पाएंगे। वन विभाग ने इस पर पूरी तरह रोक लगा दी है। विभाग का तर्क है कि सामूहिक रुप और जोर-जोर से हंसने से कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है। घूमने आने वाले लोगों ने इस फरमान का विरोध शुरू कर दिया है। इसकी शिकायत भी की गई है।

वन विभाग का क्या कहना है
जब इस मामले को लेकर DFO आलोक पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्क में सैकड़ों लोग घूमते हैं। उनकी शिकायत आई थी कि लॉफ्टर एक्सरसाइज से कोरोना का संक्रमण फैलने का डर है, क्योंकि जोर-जोर से हंसने से थूक के कण भी निकलते हैं। ऐसे में संक्रमित व्यक्ति दूसरों को भी संक्रमित कर सकता है। इसलिए लॉफ्टर एक्सरसाइज पर बैन लगाया गया है। घूमने, योगा करने या अकेले हंसने पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। बिना मास्क के किसी को भी इंट्री नहीं दी जा रही है।

Latest Videos

एक्सरसाइज से लोगों को फायदा
वहीं, वन विभाग की इस रोक के विरोध में गुरुवार को लोगों का आक्रोश देखने को मिला। लोगों का कहना है कि लॉफ्टर एक्सरसाइज करने से कई बुजुर्गों को अनेक बीमारियों से फायदा हुआ है। लेकिन कोरोना का बहाना बनाकर विभाग ने हंसने पर भी मनाही कर दी है। यह सरासर गलत है। शहर में रोज कई शादियां हो रही हैं। डीजे पर लोग नाच-गा रहे हैं। अन्य आयोजन भी हो रहे हैं, लेकिन उन पर कोई रोक नहीं है। सामूहिक लॉफ्टर एक्सरसाइज से विभाग को परेशानी हो गई है। विभाग यह फैसला वापस लें।

1700 एकड़ में फैला है पार्क
लहारपुर इकोलॉजिकल पार्क 1700 एकड़ एरिया में फैला है। जिसके अंदर करीब 100 एकड़ एरिया में शहर वन विकसित किया गया है। एक्यूप्रेशर पॉथ-वे, पगडंडियां और पथरीले रास्ते भी है। कई प्रजाति के पेड़-पौधे लगे होने से प्राकृतिक माहौल रहता है। इसके चलते सुबह 5 से शाम 4 बजे के बीच बड़ी संख्या में लोग पार्क में घूमने जाते हैं। इनमें कई लोग सामूहिक रूप से लॉफ्टर एक्सरसाइज यानी ठहाके भी लगाते हैं। इसी पर वन विभाग ने रोक लगाई है।

इसे भी पढ़ें-अजब MP के गजब मंत्री : सड़क पर भैंस लेकर निकले ऊर्जा मंत्री, प्रदेश में बिजली को लेकर मचा हाहाकार

इसे भी पढ़ें- हरियाणा सरकार का गजब फरमान: स्मार्ट वॉच पहनेंगे सभी सरकारी कर्मचारी, CM खट्टर ने बताई इसके पीछे की वजह

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025