दहेज में नहीं मिली बाइक और एक लाख कैश तो दे दिया तीन तलाक, मां बोली - बेटा तू तलाक दे, तेरी दूसरी शादी कराऊंगी

पीड़िता ने पुलिस से बताया कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले एक लाख रुपए और बाइक के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इस वजह से वह एक साल से मायके में रह रही है। सोमवार को पति इमरान, सास असगरी बी, ससुर चांद खांन और जेठ सईद खान के साथ उसके मायके पहुंचे थे। वहीं पर दहेज की बात की और तलाक दे दिया।

भोपाल : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया। इसके लिए उसकी मां ने भी बेटे का साथ दिया और उसे तलाक देने को कहा। जानकारी के मुताबिक गुनगा थाना क्षेत्र में दहेज में बाइक और 1 लाख रुपए नहीं मिलने पर पति ससुराल पहुंचा और वहीं पर पत्नी को तलाक दे दिया। महिला ने थाने में उसकी शिकायत की। पुलिस ने पति, सास-ससुर, जेठ पर दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला
थाना प्रभारी रमेश राय के मुताबिक गुनगा में रहने वाली 26 साल की महिला की शादी चार साल पहले विदिशा के खामखेड़ा के युवक इमरान से हुई थी। दोनों की तीन साल की बच्ची है। पीड़िता ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि शादी के बाद से ही पति समेत ससुराल वाले एक लाख रुपए और बाइक के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। इस वजह से वह एक साल से मायके में रह रही है। सोमवार को पति इमरान, सास असगरी बी, ससुर चांद खांन और जेठ सईद खान के साथ उसके मायके पहुंचे थे। वहीं पर दहेज की बात की और तलाक दे दिया।

Latest Videos

मां ने तलाक देने को कहा
ससुराल में दहेज को लेकर दोनों पक्षों में काफी कहासुनी हुई। इमरान ने पत्नी से कहा कि अगर बाइक और पैसों की व्यवस्था हो गई हो तब ही तुम्हें ससुराल लेकर चलेंगे। जब पत्नी ने इससे इनकार किया तो दोनों पक्षों में जबकर विवाद हुआ। इसी दौरान इमरान की मां असगरी बी ने बेटे से कहा कि बेटा तू इसे अभी तलाक दे दे, तेरी दूसरी शादी करा देंगे। मां के कहने पर इमरान ने पीड़िता को तीन तलाक कह दिया। वह रोती रही लेकिन ससुराल वाले नहीं माने।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद ससुराल वाले वहां से चले गए। मायके वालों के साथ पीड़िता थाने पहुंची और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस तफ्तीश कर रही है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।  

इसे भी पढ़ें-चलते ऑटो से कूदी लड़की, बोली-वो पल मेरी जिदंगी का सबसे डरावना था..हड्डियां टूटने का गम नहीं..बचना जरूरी था

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में हैरतअंगेज केस: बिना बीमारी के कर दिए ऑपरेशन, हाथ जोड़ मिन्नतें करते रहे लोग...नहीं माने डॉक्टर

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts