भोपाल में पकड़े गए आतंकियों को कोर्ट ने 14 दिनों रिमांड पर भेजा, पुलिस ने सुनाई रात 3 बजे इनको पकड़ने की कहानी

भोपाल से पकड़े गए 4 आतंकियों को पुलिस ने आज एटीएस ने अदालत में पेश किया। जहां कोर्ट ने 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब यह आतंकी 28 मार्च तक रिमांड पर रहेंगे। 

भोपाल (मध्य प्रदेश). एक दिन पहले राजधानी भोपाल से पकड़े गए 4 आतंकियों को पुलिस ने आज एटीएस ने अदालत में पेश किया। जहां कोर्ट ने 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। अब यह आतंकी 28 मार्च तक रिमांड पर रहेंगे। इस मामले में एटीएस नितेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान जप्त किए गए फर्जी दस्तावेजों के अलावा आतंकियों की नेटवर्किंग को लेकर पूछताछ होनी है। इसलिए यह रिमांड ली गई है।

चारों आतंकी स्लीपर सेल का काम कर रहे थे
दरअसल, एटीएस ने पूछताछ के बाद बताया कि गिरफ्तार चारों आतंकी कथित रूप से आतंकी समूह जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से जुड़े हैं और स्लीपर सेल का काम कर रहे थे। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान और जिहादी साहित्य मिला है। बताया जाता है कि यह चारों  भोपाल में रहकर आतंकी ऊपर से आदेश मिलने के इंतजार में थे। जो शहर में जल्द ही कोई बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे।

Latest Videos

पुलिस थाने से 200 मीटर दूर रह रहे थे आंतकी
बता दें कि खुफिया एजेंसी ने रविवार रात तीन बजे कड़ी मशक्कत के बाद इन चार आतंकियों को पकड़ा। जो पुराने शहर के ऐशबाग थाने से महज 200 मीटर दूर फातिमा मस्जिद के पास बने एक मकान में किराए से रह रहे थे। करीब दो घंटे में आतंकियों को पकड़ने से लेकर सामान जब्त करने की पूरी कार्रवाई 5 बजे तक हुई। जब तक लोग सोकर उठते, टीम आतंकियों को लेकर इलाके से रवाना हो चुकी थी। 

एटीएस ने बताया आखिर रात बजे ही क्यों आतंकियों को पकड़ा
एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि हमे इन आतंकियों के बारे में पहले सूचना मिली थी। हमने टीम को इनकी रैकी पर लगा दिया था। हमने इसकी स्थानीय पुलिस को कानों-कान इसकी खबर नहीं लगने दी। इनको पकड़ने का रात बजे का समय इसलिए चुना ताकि आसपास के लोग सभी सो जाएं। ताकि स्थानीय या किसी तरह का विरोध न हो, इसलिए एटीएस ने यह समय चुना।

पकड़े गए इन आतंकियों के नाम
1. फजहर अली (32) उर्फ मेहमूद पुत्र अशरफ इस्लाम
2. मोहम्मद अकील (24) उर्फ अहमद पुत्र नूर अहमद शेख
3. जहूरउद्दीन (28) उर्फ इब्राहिम उर्फ मिलोन पठान उर्फ जौहर अली पुत्र शाहिद पठान
4. फजहर जैनुल आबदीन उर्फ अकरम अल हसन उर्फ हुसैन पुत्र अब्दुल रहमान

मध्य प्रदेश सरकार ने जारी किया अलर्ट
वहीं राजधानी भोपाला से चार आतंकियों के पकड़े जाने के बाद मध्य प्रदेश सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है। इसकी जानकारी खुद राज्य के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा-प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-मुजाहिदीन के 4 संदिग्ध ‌लोगों को भोपाल से पकड़ा गया है,जिनके पास से जिहादी साहित्य,इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व संदिग्ध दस्तावेज मिले हैं। पूरे मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जा रहा है। प्रदेश में अलर्ट जारी कर संदिग्ध लोगों की पहचान कर पूछताछ की जा रही है।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts