इंदौर में Bike taxi सेवा पर लगा बैन, इस वजह से परिवहन विभाग लिया फैसला

इंदौर परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया है। सुरक्षा मानक का पालन नहीं होने के चलते यह फैसला लिया गया है। प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई बाइक टैक्सी के रूप में गाड़ी चलाता है तो उसकी गाड़ी जब्त हो जाएगी।
 

इंदौर। इंदौर में बाइक टैक्सी (Bike taxi) सेवा पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इंदौर परिवहन विभाग ने यह फैसला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सुरक्षा मानक का पालन नहीं होने के चलते बाइक टैक्सी के संचालन पर रोक लगाया गया है।

इंदौर परिवहन विभाग के इस फैसले से मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर में एक हजार से अधिक बाइक टैक्सी चलना बंद हो गए हैं। रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि बाइक टैक्सी के संबंध में काफी शिकायतें मिल रहीं थी। हमने इनकी जांच कराई तो पाया कि बाइक टैक्सी का संचालन सुरक्षित नहीं है। 

Latest Videos

जितेंद्र रघुवंशी ने कहा कि बाइक टैक्सी सेवा ऐप और प्राइवेट कंपनियों द्वारा संचालित की जा रही थी। वे गाड़ी और उसके ड्राइवर के बारे में सही से जानकारी नहीं दे रहे थे। इसके चलते उन्हें रेगुलेट करने में काफी परेशानी हो रही थी। शहर में ओला, रैपिडो और अन्य ऐप आधारित कंपनियों द्वारा एक हजार से अधिक बाइक टैक्सी का संचालन किया जा रहा था। 

प्रतिबंध के बाद भी बाइक टैक्सी चलाई तो गाड़ी होगी जब्त
जितेंद्र ने कहा कि प्रतिबंध के बाद भी अगर कोई अपनी गाड़ी को बाइक टैक्सी के रूप में चलाता पाया जाएगा तो गाड़ी जब्त कर ली जाएगी और उसका रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। परिवहन विभाग ने पाया है कि दूसरे राज्यों में रजिस्टर्ड गाड़ी को इंदौरा में बाइक टैक्सी के रूप में चलाया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें- बाघ के जबड़े से बेटे की जान बचा लाई मां, निहत्था थी फिर भी ऐसे किया मौत का सामना

यहां तक कि प्राइवेट बाइक को व्यावसायिक काम में इस्तेमाल किया जा रहा था। इन अनियमितताओं के चलते परिवहन विभाग ने बाइक टैक्सी ड्राइवर पर फाइन लगाया था और कंपनी को नोटिस भेजा था, लेकिन इसके बाद भी कानून का पालन नहीं किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें- 'भोपाली चचा' के नमकीन बेचने का अंदाज हर किसी को बना रहा दीवाना, आवाज सुन लग जाती है भीड़

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह