शिवराज सरकार के मंत्री का रिवॉल्वर लहराते वीडियो वायरल, कहा-ज्यादा बोले तो गोली मार दूंगा

बिसाहूलाल सिंह का यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ कहा है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं। इसी वीडियो में मंत्रीजी कार्यकर्ता को गन दिखाते और उनसे 18 हजार रुपए लाने की बात कर रहे हैं। 

भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों के चलते नेताओं के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसी बीच शिवराज सरकार के मंत्री बिसाहूलाल सिंह का अब पुराना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक होटल में रिवाल्वर लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने कार्यकर्ता को गाली देते हुए कह रहे हैं कि ज्यादा बोला तो गोली मार दूंगा।

अपने ही कार्यकर्ता को जान से मारने की दे रहे हैं धमकी
सोशल मीडिया पर बिसाहूलाल सिंह का यह वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने इसे अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। साथ कहा है कि वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करने वाले हैं। इसी वीडियो में मंत्रीजी कार्यकर्ता को गन दिखाते और उनसे 18 हजार रुपए लाने की बात कर रहे हैं। asianetnews इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Videos

मंत्री के खिलाफ दर्ज हो चुकी है एफआईआर
बता दें कि दो दिन पहले बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने महिला को रखैल तक कह डाला था। इस मामले में उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। अब नया मामला ये वायरल वीडियो सामने आ गया है।

'बंदूक की नोक पर ले रहे वोट'
 बिसाहूलाल सिंह के वारयल वीडियो को लेकर कमलनाथ के मीडिया को-आर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कहा कि वह इस मामले को चुनाव आयोग तक लेकर जाएगी। वहीं मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि आप बंदूक की दम पर प्रत्याशियों को चुनाव जिताना चाहते हैं। मतदाताओं को को डरा धमकार वोट मांगे जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट