MP चुनाव में रोज टूट रही भाषा की मर्यादा, अब जीतू पटवारी ने CM शिवराज को बताया कमलनाथ के पैरों की धूल

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में जिस तरह के बयानबाजी हो रही है उसके बाद से यह सबसे चर्चित चुनाव बन गया है। जहां एक वोट के लिए नेताओं ने भूखे नंगे से लेकर आइटम तक और मदरसे-मजार से लेकर महिला को रखैल तक कह दिया गया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 24, 2020 2:21 PM IST / Updated: Oct 24 2020, 08:06 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर उपचुनाव होने से पहले यहां की सियासत जोरों पर हैं। जहां रोज सभी पार्टियों के नेता चुनाव प्रचार-प्रसार के दौरान अपनी भाषा की मर्यादा भूल रहे हैं। अब कांग्रेस सरकार में शिक्षा मंत्री रहे जीतू पटवारी ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पूर्व सीएम कमलनाथ के पैरों की धूल बता दिया।

कमलनाथ की तारीफ कर शिवराज का किया अपमान
दरअसल, इंदौर विधायक पटवारी ने शनिवार को मांधाता विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रचार के दौरान मंच से सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कमलनाथ के कामों की तारीफ करते हुए कहा- शिवराज सिंह तो कमलनाथ जी के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं। बता दें कि जीत पटवारी अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। उन्होंने इससे पहले भी कई बार ऐसे बयान दिए हैं।

इस बयान के बाद मची सियासी खलबली
पटवारी के इस बायान के बाद सियासी तौर पर खलबली मच गई और बीजेपी ने चुनाव आयोग से आपत्ति दर्ज कराई है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी अपनी संभावित हार को देखते हुए बौखला गई है। जिस तरह उन्होंने  मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक भाषा का उपयोग किया वह निंदनीय है।

भूखे-नंगे से लेकर आइटम और रखैल तक कह डाला
मध्य प्रदेश का उपचुनाव इस तरह के बयानों के बाद से सबसे चर्चित उपचुनाव हो गया है। जहां भूखे नंगे से लेकर आइटम तक और मदरसे-मजार से लेकर महिला को रखैल तक कह दिया गया। बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के नेताओं ने वोट मांगने के चलते भाषा की सारी मर्यादा भूल गए।
 

Share this article
click me!