अब MP में अवैध शराब से मौत हुई तो सीधे आरोपी को 'सजा-ए-मौत', CM शिवराज ने किया ऐसा कड़ा फैसला..

मंगलवार को सीएम शिवराज की हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि इस संबंध में मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा।  हाल ही में मंदसौर जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2021 10:17 AM IST / Updated: Aug 03 2021, 05:51 PM IST

भोपाल (मध्य प्रदेश). देश के कई राज्यों में अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। जिसके चलते रोजाना लोगों की मौत हो रही है। लेकिन मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज ने कड़ा फैसला लिया है। अब एमपी में जहरीली शराब से मौत होने पर आरोपियों को उम्र कैद की सजा या फिर मृत्युदंड दिया जाएगा।

आजीवन कारावास के अलावा 20 लाख का जुर्माना
दरअसल, मंगलवार को सीएम शिवराज की हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बैठक में तय किया गया है कि इस संबंध में मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्ताव लाया जाएगा। सीएम ने कहा कि सजा के साथ-साथ आरोपियों को जुर्माने की रकम के तौर पर 20 लाख की राशि वसूली जाएगी।

Latest Videos

इस वजह से सरकार को लेना पड़ा फैसला
बता दें कि हाल ही में मंदसौर जिले में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं बीते 15 महीने में  प्रदेश में जहरीली शराब से 53 लोगों इसका सेवन करने से दम तोड़ चुके हैं। जिसके बाद विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने बीजेपी सरकार को घेरकर जमकर हमले किए थे। इतना ही नहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर भी जमकर निशाना साधते हुए सरकार की  आलोचना की थी। जिसके बाद अब सरकार को यह कड़े फैसले लेने पड़े।

यह भी पढ़ें...16 करोड़ खर्च और लाखों दुआएं..फिर भी खतरनाक बीमारी ने छीनीं मासूम की सांसे..तस्वीरें देख हो जाएंगे भावुक

सीएम ने अफसरों को दिए सख्त निर्देश
शिवराज सरकार ने अब अवैध कारोबार खत्म करने के लिए शराब की बोतलों पर 20 से अधिक सुरक्षा मानक युक्त क्यूआर कोड वाले होलोग्राम लगाने का भी फैसला किया है। साथ ही पड़ोसी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी को भी रोकने के लिए सख्त कानून बनाए जांएग। सीएम ने आबकारी विभाग के सभी अफसरों को अवैध शराब के कारोबार पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें...

कौन है ये लड़की जिसने पुलिस की उड़ा रखी है नींद, हाथ में एके-47 तो गैंगस्टर से है उसकी दोस्ती

पिता की गोद से 6 साल की बेटी को खींच ले गया तेंदुआ, पलक झपकते ही किया शिकार..कहीं धड़ तो कहीं मिला सिर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts