- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कौन है ये लड़की जिसने पुलिस की उड़ा रखी है नींद, हाथ में एके-47 तो गैंगस्टर से है उसकी दोस्ती
कौन है ये लड़की जिसने पुलिस की उड़ा रखी है नींद, हाथ में एके-47 तो गैंगस्टर से है उसकी दोस्ती
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, वायरल फोटो में नजर आ रही इस लड़की का नाम सलोनी सिंह, जो कि राजधानी दिल्ली से सटे गौतमबुध्द नगर के सेक्टर 49 में महागुन मीराबेला सोसाइटी में रहती है। उसने जिस तरह की तस्वीरें शेयर की हैं उससे पुलिस में सनसनी फैल गई है। अब पुलिस इस मामले में तह तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई है।
एक तस्वीर में सलोनी सिंह हाथ में एके-47 थामे नजर आ रही है, वहीं दूसरी फोटोज में वह कुख्यात गैंगेस्टर बिंदर गुर्जर के साथ दिखाई दे रही है। जिसमें अपराधी सिगेटर पीता हुई दिखाई दे रहा है। इसी बिंदर गुर्जर की फोटोज ने पुलिस की नींद उड़ाकर रखी हुई है।
बता दें कि गैंगेस्टर बिंदर गुर्जर 7 फरवरी 2016 को गुड़गांव में हुए बदमाश संजीव गाडौली के एनकाउंटर का मुख्य आरोपी है। जिसे दो साल पहले 2019 को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह मुंबई की जेल में सजा काट रहा है।
अपराधी बिंदर गुर्जर पर आरोप लगा था कि उसने 2015 में विरोधी संदीप गाडोली को फंसाने के लिए अपने गुर्गे अशोक को भी मौत को घाट उतार दिया था। बिंदर की कई तस्वीरें हरियाणा के राजनेताओं के साथ भी वायरल हो चुकी हैं।