सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले यह सीहोर में बुदनी खिलौना महोत्सव में पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुईं थीं। इस दौरान सीएम ने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए वह खुद बच्चे बन गए।
बुधनी (मध्य प्रदेश). मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अक्सर अपने अनोखे अंदाज के चलते चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार वह जब बच्चों के बीच पहुंचे तो उन्हें अपना बचपन याद आ गया और वह खुद बच्चा बन गए। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने उनके साथ चम्मच रेस भी लगाई।
जब बच्चों से हार गए सीएम शिवराज
दरअसल, सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को अपने गृह जिले यह सीहोर में बुदनी खिलौना महोत्सव में पहुंचे हुए थे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी साधना सिंह के साथ शामिल हुईं थीं। इस दौरान सीएम ने बच्चों का हौसला बढ़ाने और उनकी मांग पर बच्चों के साथ चम्मच रेस लगाई। हालांकि राजनीति के मैदान में दिग्गजों को मात देने वाले शिवराज सिंह इस चम्मच रेस में बच्चों से हार गए।
सोशल मीडिया पर वायरल सीएम का वीडियो
बता दें सीएम चौहान ने बच्चों को मंच से एक गाना भी सुनाया। जिसके बोल 'तुमको चलना होगा' थे। जैसे ही सीएम ने चम्मच रेस लगाई तो ग्रामीणों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। वहीं उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
देश-विदेश में बेंचे जाएगे बुधनी के खिलौने
बुधनी में खिलौना महोत्सव का शुभारंभ कर खिलौनों की स्टॉल का अवलोकन किया। इस दौरान सीएम ने कहा-बुधनी में खिलौना क्लस्टर स्थापित करेंगे, जिसमें लकड़ी के साथ अन्य खिलौने भी बनेंगे। देश-विदेश में इन खिलौनों की ब्रांडिंग और ऑनलाइन बिक्री के भी उपाय किये जायेंगे।
जब कुम्हारों के साथ बनाने लगे थे दिए
बता दें कि कुछ दिन पहले सीएम शिवराज छतरपुर जिले में कुम्हारों के घर पहुंचे हुए थे। जहां मुख्यमंत्री ने दिवाली पर कुम्हार के घर में औ उनके साथ मिलकर दिए बनाए। जिसकी बात हर तरफ हो रही है। सोशल मीडिया पर सीएम का दिए बनाने का यह वीडियो भी वायरल हो रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने कुम्हारों के साथ बैठकर घर में खाना भी खाया था।