रायसेन के खूनी संघर्ष में घायलों से मिले CM शिवराज, मुआवजे का आश्वासन दिया, बोले- सख्त कार्रवाई करेंगे

रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के खमरिया खुर्द गांव में बच्चों के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग और आगजनी होने लगी। 5 बाइक जला दी गईं। हमले में राजू नाम के युवक की मौत हो गई है। 

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को रायसेन के खूनी संघर्ष में घायल हुए लोगों से हमीदिया अस्पताल में मुलाकात की। सीएम ने घायलों का हाल जाना और घटना के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने घटना में मारे गए ग्रामीण और घायलों के परिवार को मुआवजा राशि देने का आश्वासन दिया। सीएम का कहना था कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधियों को कठोर दंड दिया जाएगा।

बता दें कि रायसेन जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के खमरिया खुर्द गांव में बच्चों के मामूली विवाद में खूनी संघर्ष हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद फायरिंग और आगजनी होने लगी। 5 बाइक जला दी गईं। हमले में राजू नाम के युवक की मौत हो गई है। करीब 38 लोग घायल हो गए। इनमें से 32 घायलों को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। 4 थानों की पुलिस ने हालात को काबू में किया। 

Latest Videos

15 सरकारी नौकरी छोड़ीं, क्योंकि पिता का सपना पूरा करने करना था, अब डिप्टी कलेक्टर पर बनी ये फिल्म

मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए देगी शिवराज सरकार
मुख्यमंत्री चौहान ने बताया कि शुक्रवार को झगड़े में कई जनजाति आदिवासी नौजवान घायल हुए हैं। एक की मृत्यु भी हुई है और 2 लोग अभी गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक के परिवार को 5 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपए और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जिन्होंने भी ये काम किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो घायल हैं उनका इलाज बेहतर किया जाए, इसके लिए ही मैं यहां आया हूं, सभी का इलाज हम करवाएंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि घायलों को मुफ्त इलाज दिया जाए। 

घटना से सीएम नाराज, 35 मिनट तक अस्पताल में रहे
इधर, घटना के बाद प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया। प्रशासन ने शनिवार को आरोपियों के मकान तोड़ना शुरू कर दिए। करीब 35 मिनट तक सीएम ने हमीदिया अस्पताल में घायलों से मुलाकात की। इस दौरान वे काफी नाराज दिखे। घटना पर हिंदुवादी संगठनों ने सीएम से मुलाकात की और इस गोलीकांड के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। 

भोपाल लॉ यूनिवर्सिटी से चौंकाने वाला खुलासा: 200 से ज्यादा छात्राओं से गंदी हरकत कर चुके प्रोफेसर पर FIR

अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार
सिलवानी पुलिस ने घटना में 16 आरोपियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। घटना में प्रयुक्त दो हथियार, 12 बोर की रायफल, 2 ट्रैक्टर, एक बोलेरो पिकअप जब्त की गई है।

ये है पूरा मामला
शुक्रवार रात आदिवासी समाज के दो लड़के गांव की एक गली से गुजर रहे थे। इसी दौरान दूसरे समाज के लोगों से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो आदिवासी लड़कों ने दोस्तों को बुला लिया। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। बाद में गांव वालों ने सुलह करवा दी। हालांकि तब तक दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए थे। इसके बाद आदिवासी समाज के लोगों ने आरोपी और उसके 3 बेटों की दुकान और 5 बाइक में आग लगा दी। जवाब में आरोपी ने फायरिंग कर दी, इससे छर्रे लगने से आदिवासी समाज के 38 लोग घायल हो गए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस