सार
मध्य प्रदेश के डिप्टी कलेक्टर जीवन. एस. रजक के जीवन पर एक फिल्म 'त्वमेव सर्वम' बनाई गई है। इसका प्रिव्यू भोपाल के प्रसिद्ध कुशाभाऊ ठाकरे हाल ( MINTO Hall) में हुआ। इस मौके पर मप्र सरकार में जल संसाधन मछुआ कल्याण एवम विकास विभाग मंत्री तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat), पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर(Usha Thakur) और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी(Prabhuram Choudhary) पहुंचे।
भोपाल. एक गरीब पिता की तमन्ना थी कि उसका बेटा कोई सरकारी नौकरी करे। बेटे को जुनून था कि वे अच्छे पद पर चयनित हो, ताकि लोगों की सेवा कर सके। इस तरह उसने एक-दो नहीं, 15 सरकारी नौकरियां छोड़ीं। आखिर में डिप्टी कलेक्टर बना। मध्य प्रदेश के ऐसे ही अफसर जीवन. एस. रजक के जीवन पर एक फिल्म 'त्वमेव सर्वम' बनाई गई है। इसका प्रिव्यू भोपाल के प्रसिद्ध कुशाभाऊ ठाकरे हाल ( MINTO Hall) में हुआ। इस मौके पर मप्र सरकार में जल संसाधन मछुआ कल्याण एवम विकास विभाग मंत्री तुलसी सिलावट(Tulsi Silawat), पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर(Usha Thakur) और स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी(Prabhuram Choudhary) पहुंचे।
यह भी पढ़ें-सूरजकुंड मेला 19 मार्च से 4 अप्रैल तक हरियाणा के फरीदाबाद में किया जाएगा आयोजित
पिता ने दिखाई बेटे को राह, बेटे ने ख्वाहिश पूरी की
त्वमेव सर्वम के निर्माता रामपाल सिंह पठारिया हैं। एमके आर्ट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन मनोज तिवारी ने किया है। इस फिल्म में पिता के महत्व को दर्शाया गया है। करीब 35 मिनट की इस फिल्म में डिप्टी कलेक्टर के पिता के संघर्षों को दिखाया गया है। गरीबी और तमाम तकलीफों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। उन्होंने बेटे की पढ़ाई-लिखाई में कोई अवरोध नहीं आने दिया। मप्र के रायसेन जिले के अमरावद डेम नामक छोटे से गांव के रहने वाले स्व. मूलचंद रजक खुद तो पढ़े-लिखे नहीं थे, किंतु उन्होंने अपने बेटे जीवन एस. रजक को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जहां आज एक सरकारी नौकरी पाना मुश्किल है, वहीं जीवन एस. रजक ने 15 सरकारी नौकरियां ज्वाइन नहीं कीं। आखिर में पीएससी एग्जाम क्लियर करके डिप्टी कलेक्टर बने। इस तरह अपने पिता का सपना साकार किया।
(फिल्म में डिप्टी कलेक्टर जीवन एस. रजक का किरदार बिक्रम सिंह ने निभाया है)
संजय मिश्रा ने किया है डिप्टी कलेक्टर के पिता का किरदार
जीवन एस. रजक का कहना है कि गरीबी के कारण चार भाई और दो बहनें ठीक से पढ़ नहीं पाए। निर्माता रामपाल सिंह पठारिया ने जब जीवन एस. रजक की कहानी जानी, तब उन्होंने इस पर फिल्म बनाने की सोची। फिल्म में मूलचंद का किरदार दिग्गज अभिनेता संजय मिश्रा ने किया है। जीवन. एस. रजक का किरदार निभाया है बिक्रम सिंह ने। बिक्रम सिंह उभरते हुए नए कलाकार है। उनकी अब तक तीन शॉर्ट फिल्म रिलीज हो चुकी है। पसंद न पसंद,शॉर्टकट और वजह। ये फिल्में MX Player में रिलीज हो चुकी हैं। उनकी आने वाली फिल्म चक्रव्यूह मासूम मोहरे है। बिक्रम सिंह अभिनेता के साथ लेखक भी हैं। उनके चार कहानी संग्रह और तीन उपन्यास प्रकाशित हो चुके हैं। एक नया उपन्यास लक्खा सिंह आने वाला है।
(भोपाल के मिंटो हॉल में फिल्म के प्रिव्यू के दौरान का दृश्य। इनसेट फिल्म के निर्माता रामपाल सिंह पथरिया)