परिवार के साथ दीवाली की शॉपिंग करने निकले CM शिवराज सिंह, ट्वीट कर कहा- वर्षों से कर रहे परंपरा का निर्वहन

Published : Oct 23, 2022, 09:08 AM IST
परिवार के साथ दीवाली की शॉपिंग करने निकले CM शिवराज सिंह, ट्वीट कर कहा- वर्षों से कर रहे परंपरा का निर्वहन

सार

दीवाली के दो दिन पहले से बाजारों में रौनक लौट आई है। इस बीच शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ दीवाली की खरीददारी करने के लिए बाजार में निकले।

भोपाल(Madhya Pradesh).  दीवाली के दो दिन पहले से बाजारों में रौनक लौट आई है। इस बीच शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ दीवाली की खरीददारी करने के लिए बाजार में निकले। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यू मार्केट पहुंचकर खरीदारी की। सीएम को मार्केट में खरीददारी करते देख लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान सीएम ने लोगों व दुकानदारों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यू मार्केट पहुंचकर खरीदारी की। परिवार समेत वे एक ज्वेलरी दुकान में पहुंचे। यहां से उन्होंने चांदी का सिक्का खरीदा। इसके बाद वे बर्तन खरीदने के लिए निकले। यहां बाजार में खरीददारी कर रहे आम नागरिकों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। आम नागरिकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार सीएम को इस तरह मार्केट में खरीदारी करते हुए  देखा है।

पत्नी व बेटे के साथ सीएम ने की खरीददारी 
भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीददारी की। इस दौरान उनकी पत्नी और उनके बेटे भी साथ रहे। भारी सुरक्षा के बीच सीएम मार्केट जरूर पहुंचे लेकिन उन्होंने आप जनमानस के साथ ही शॉपिंग की। शिवराज सिंह ने खरीददारी कर रहे लोगों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली। 

 

ट्वीट कर लोगों को दी बधाई 

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि चारों तरफ आनंद और उल्लास का वातावरण है। बाजारों में खरीददारों की भीड़ है, चेहरे में चमक है। आज धनतेरस है। भगवान धन्वंतरि के चरणों में प्रणाम! वह सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। सब स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, निरोग रहें। सबका मंगल और कल्याण हो। भारत की परंपरा है कि धनतेरस के दिन हम कुछ न कुछ बर्तन खरीदते हैं। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए कई वर्षों से अपने परिवार के साथ हम चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदते हैं। यह अद्भुत सनातन परंपरा है। हमारे परंपरा, जीवनमूल्य और संस्कृति का पालन करना हम सब का कर्तव्य है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं