परिवार के साथ दीवाली की शॉपिंग करने निकले CM शिवराज सिंह, ट्वीट कर कहा- वर्षों से कर रहे परंपरा का निर्वहन

दीवाली के दो दिन पहले से बाजारों में रौनक लौट आई है। इस बीच शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ दीवाली की खरीददारी करने के लिए बाजार में निकले।

भोपाल(Madhya Pradesh).  दीवाली के दो दिन पहले से बाजारों में रौनक लौट आई है। इस बीच शनिवार को मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ दीवाली की खरीददारी करने के लिए बाजार में निकले। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यू मार्केट पहुंचकर खरीदारी की। सीएम को मार्केट में खरीददारी करते देख लोगों का जमावड़ा लगा रहा। इस दौरान सीएम ने लोगों व दुकानदारों को दीवाली की शुभकामनाएं दी हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने न्यू मार्केट पहुंचकर खरीदारी की। परिवार समेत वे एक ज्वेलरी दुकान में पहुंचे। यहां से उन्होंने चांदी का सिक्का खरीदा। इसके बाद वे बर्तन खरीदने के लिए निकले। यहां बाजार में खरीददारी कर रहे आम नागरिकों ने सीएम के साथ सेल्फी भी ली। आम नागरिकों ने कहा कि उन्होंने पहली बार सीएम को इस तरह मार्केट में खरीदारी करते हुए  देखा है।

Latest Videos

पत्नी व बेटे के साथ सीएम ने की खरीददारी 
भोपाल के न्यू मार्केट पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरीददारी की। इस दौरान उनकी पत्नी और उनके बेटे भी साथ रहे। भारी सुरक्षा के बीच सीएम मार्केट जरूर पहुंचे लेकिन उन्होंने आप जनमानस के साथ ही शॉपिंग की। शिवराज सिंह ने खरीददारी कर रहे लोगों से बातचीत की और उनके साथ सेल्फी भी ली। 

 

ट्वीट कर लोगों को दी बधाई 

शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि चारों तरफ आनंद और उल्लास का वातावरण है। बाजारों में खरीददारों की भीड़ है, चेहरे में चमक है। आज धनतेरस है। भगवान धन्वंतरि के चरणों में प्रणाम! वह सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। सब स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें, निरोग रहें। सबका मंगल और कल्याण हो। भारत की परंपरा है कि धनतेरस के दिन हम कुछ न कुछ बर्तन खरीदते हैं। उसी परंपरा का निर्वहन करते हुए कई वर्षों से अपने परिवार के साथ हम चांदी का सिक्का और बर्तन खरीदते हैं। यह अद्भुत सनातन परंपरा है। हमारे परंपरा, जीवनमूल्य और संस्कृति का पालन करना हम सब का कर्तव्य है।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी