शादी के 10 साल बाद महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, अगले ही पल मां से दूर करने पड़े मासूम

Published : Oct 16, 2020, 05:45 PM ISTUpdated : Oct 16, 2020, 05:59 PM IST
शादी के 10 साल बाद महिला ने एक साथ 3 बच्चों को दिया जन्म, अगले ही पल मां से दूर करने पड़े मासूम

सार

पूरा परिवार खुश था, क्योंकि शादी के 10 साल बाद महिला मां बनी थी। अगले ही पल पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है तो एक बार हर कोई सोच में पड़ गया। लेकिन डॉक्टर ने कहा- परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

छतरपुर (मध्य प्रदेश). अगर कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आया तो वह भी संक्रमित हो जाता है। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया। एक पॉजिटिव महिला ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया। हैरानी की बात यह है कि  नवजात संक्रमण से पूरी तरह दूर हैं।

10 साल बाद महिला ने दिया 3 बच्चों को जन्म
दरअसल, गुरुवार शाम छतरपुर के एक निजी अस्पताल में माया चौरासिया नाम की महिला की डिलेवरी हुई। उसने तीन बच्चों को जन्म दिया। पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। शादी के 10 साल बाद वो मां बनी थी। लेकिन जब उनको पता चला कि माया कोरोना पॉजिटिव है तो हर कोई हैरान-परेशान हो गया। सभी सोच में पड़ गए कि अब इन मासूमों का क्या होगा। डॉक्टर ने सबको आश्वासन देते हुए कहा- घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ हैं। वो संक्रमित नहीं हैं।

मां का दूध बच्चों के लिए सुरक्षा कवच
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना काल में उनके हॉस्पिटल में 30 से ज्यादा डिलीवरी हो चुकी है। जिसमें मां कोविड पॉजिटिव थीं और बच्चे निगेटिव। कुछ दिन पहले गुजरात के डॉक्टरों ने एक रिसर्च किया था कि नवजात बच्चे इसलिए संक्रमित नहीं होते क्योंकि वो मां का दूध पीते हैं। मां का दूध बच्चों के लिए सुरक्षा कवच का काम करता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी