क्रूर पिता ने बरपाया कहर: बेटी और दोस्त को दी तालिबानी सजा, 'पापा छोड़ दो मर जाएंगे..गलत काम नहीं किया'

Published : Oct 14, 2021, 11:38 AM ISTUpdated : Oct 14, 2021, 11:41 AM IST
क्रूर पिता ने बरपाया कहर: बेटी और दोस्त को दी तालिबानी सजा, 'पापा छोड़ दो मर जाएंगे..गलत काम नहीं किया'

सार

यह शर्मनाक घटना हरदा जिले के टिमरनी थाने की है। जहां 11 अक्टूबर दोपहर में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके दोस्त को बीच सड़क पर रोकर बेरहमी से पिटाई की। बेटी हाथ जोड़ पिता से मिन्नतें करती रही, पापा छोड़ दो गलती हो गई, वह मेरा दोस्त है, भाई की तरह है।

हरदा (मध्य प्रदेश). सरकार और प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं रोके नहीं रुक रही हैं। राजस्थान, हरियाणा के बाद अब मध्य प्रदेश में सरेराह पिटाई का मामला सामने आया है। जहां हरदा जिले में युवक-युवती की लात घूंसों और बेल्ट से  बेरहमी से मारपीट गई गई।

पिता से मिन्नतें करती रही, पापा छोड़ दो..मर जाऊंगी
दरअसल, यह शर्मनाक घटना हरदा जिले के टिमरनी थाने की है। जहां 11 अक्टूबर दोपहर में एक पिता ने अपनी बेटी और उसके दोस्त को बीच सड़क पर रोकर बेरहमी से पिटाई की। बेटी हाथ जोड़ पिता से मिन्नतें करती रही, पापा छोड़ दो गलती हो गई, वह मेरा दोस्त है, भाई की तरह है। आप जैसा सोच रहे हैं, वैसा बिलकुल नहीं है। लेकिन इसके बाद भी युवक नहीं माना और जानवरों की तरह दोनों को पीटता रहा।

यह भी पढ़ें-दिल दहला देने वाली घटना: वो रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन पीट-पीटकर मार डाला, पानी पिला-पिलाकर दी मौत

 जानवरों की तरह लाठी-डंडों की बौछार
सोशल मीडिया पर पिता की क्रूरता का यह वीडिया वायरल हो रहा है। जहां बेटी और उसका दोस्त बिलखते हुए विनती करते दिख रहे हैं। वहीं आरोपी ने पहले तो युवक से अपनी बेटी के पैर पड़वाए फिर उस पर जानवरों की तरह लाठी-डंडों की बौछार की। मामला वायरल होने के बाद टिमरनी थाने में युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

इश्क का खौफनाक अंत: बीवी के प्रेमी के टुकड़े-टुकड़े किए, खोपड़ी और धड़ अलग-अलग फेंके, क्लू था टैटू

शख था कि कहीं वह गलत काम तो नहीं कर रहे
बता दें कि चारखेड़ा गांव का रहने वाला यशवंत नाम का युवक अपनी दोस्त  24 साल की लड़की को बाइक बैठाकर कहीं घुमाने के लिए जा रहा था। लेकिन इस बात की जानकारी जैसी युवती के पिता को लगी तो वह दोनों को सबक सिखाने के लिए निकल गया। बीच रास्ते में उन्हें रोककर बेरहमी से पिटाई की। आरोपी को शख था कि कहीं वह गलत काम करने के लिए जा रहे हैं।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

स्मृति के बाद पलाश ने भावुक होकर कही दिल की बात, बोले-ऐसे लोगों को नहीं छोडूंगा
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ