झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे थे लोग, सैलाब का कोहराम, जान से हाथ धो बैठे इतने लोग

Published : Aug 11, 2019, 01:32 PM IST
झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे थे लोग, सैलाब का कोहराम, जान से हाथ धो बैठे इतने लोग

सार

इसमें झोपड़ीनुमा घर बनाकर लोग रह रहे थे। ये हादसा मोरबी शहर के कांडला बायपास रोड के पास हुआ।

झाबुआ. भारी बारिश का कहर अभी भी कई राज्यों में जारी है। गुजरात के मोरबी के हालात गंभीर हैं। ऐसे में जिले में दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मध्यप्रदेश के झाबुआ से ताल्लुक रखते हैं और मुजदूरी करने गुजरात आए थे। घटना में कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

झोपड़नुमा घर बनाकर रह रहे थे लोग

इसमें झोपड़नुमा घर बनाकर लोग रह रहे थे। ये हादसा मोरबी शहर के कांडला बायपास रोड के पास हुआ। इसमें 5 महिला, दो पुरुष और एक बच्ची भी शामिल हैं। ये सभी झाबुआ जिले के रहने वाले थे। मृतकों के जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें ललिताबेन चंदुभाई, अकलेशभाई सोनुभाई, तेजलभाई सोनुभाई, कालीबेन बलुभाई, किला बिदेश डामोर, आशा पूनम अंबालिया, बिदेश भाई मिलि भूदा और कासंबेन सेठभाई हैं।

95 लोगों की हो चुकी है मौत

गुजरात में बाढ़ से अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरबी में एक हॉस्टल में करीब 53 छात्राएं फंसी थीं, जिन्हें जवानों ने हनुमान की तरह कंधे पर बिठाकर रेस्क्यू किया। इसके अलावा गुजरात के सूरत से भी 700 लोगों का सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी