झोपड़ीनुमा घर बनाकर रह रहे थे लोग, सैलाब का कोहराम, जान से हाथ धो बैठे इतने लोग

इसमें झोपड़ीनुमा घर बनाकर लोग रह रहे थे। ये हादसा मोरबी शहर के कांडला बायपास रोड के पास हुआ।

झाबुआ. भारी बारिश का कहर अभी भी कई राज्यों में जारी है। गुजरात के मोरबी के हालात गंभीर हैं। ऐसे में जिले में दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई है। ये सभी मध्यप्रदेश के झाबुआ से ताल्लुक रखते हैं और मुजदूरी करने गुजरात आए थे। घटना में कई लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

झोपड़नुमा घर बनाकर रह रहे थे लोग

Latest Videos

इसमें झोपड़नुमा घर बनाकर लोग रह रहे थे। ये हादसा मोरबी शहर के कांडला बायपास रोड के पास हुआ। इसमें 5 महिला, दो पुरुष और एक बच्ची भी शामिल हैं। ये सभी झाबुआ जिले के रहने वाले थे। मृतकों के जो नाम सामने आ रहे हैं, उनमें ललिताबेन चंदुभाई, अकलेशभाई सोनुभाई, तेजलभाई सोनुभाई, कालीबेन बलुभाई, किला बिदेश डामोर, आशा पूनम अंबालिया, बिदेश भाई मिलि भूदा और कासंबेन सेठभाई हैं।

95 लोगों की हो चुकी है मौत

गुजरात में बाढ़ से अब तक 98 लोगों की मौत हो चुकी है। मोरबी में एक हॉस्टल में करीब 53 छात्राएं फंसी थीं, जिन्हें जवानों ने हनुमान की तरह कंधे पर बिठाकर रेस्क्यू किया। इसके अलावा गुजरात के सूरत से भी 700 लोगों का सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Anmol Bishnoi Arrest News: पुलिस के जाल में कैसे फंसा Lawrence Bishnoi का भाई?
2 सेकेंड और नौकरानी से राजकुमारी बनीं उर्फी #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
रूस ने बदले नियम, कहा- बैलिस्टिक मिसाइल के जवाब में होगा न्यूक्लियर हमला