MP सरकार का बड़ा फैसला: कॉलेज के छात्र पढ़ेंगे रामचरितमानस, स्टूडेंट जानेंगे भगवान राम का इंजीनियर ज्ञान

ध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने बीए फर्स्ट ईयर के कोर्स में 'रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन' नाम से सिलेबस तैयार किया है। 

भोपाल. मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने बीए फर्स्ट ईयर के कोर्स में 'रामचरितमानस का व्यावहारिक दर्शन' नाम से सिलेबस तैयार किया है। यानि अब छात्र इसी सत्र से ही भगवान श्री राम के बारे में पढ़ेंगे। 

100 नंबर का होगा रामचरितमानस का पेपर
दरअसल, बीए. के पाठ्यक्रम में इस विषय को दर्शन शास्त्र विषय में रखा गया है। जिसका पेपर 100 नंबर का होगा। सिलेबस में बीए के छात्रों को बताया जाएगा कि भगवान राम कितने कुशल इंजीनियर थे। किस तरह से उन्होंने एक अनूठा उदाहरण के रूप में राम सेतु का निर्माण किया था। हालांकि यह विषय अनिवार्य न होकर वैकल्पिक रहेगा। इसके अलावा पाठ्यक्रम में  महाभारत, योग और ध्यान के बारे में भी पढ़ाया जाएगा। इस तरह के 24 वैकल्पिक विषय हैं, जिनमें मध्य प्रदेश में उर्दू गाने और उर्दू भाषा के बारे में शामिल हैं।

Latest Videos

छात्र जानेंगे भगवान राम का इंजीनियर ज्ञान
इस मामले में मध्यप्रदेश शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि रामचरितमानस का जीवन दर्शन है। जिसे अब छात्र पढ़ेंगे, जिससे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की तरह उनमें चरित्र का निर्माण होगा। वह जानेंगे कि भगवान राम के चरित्र में साइंस, कला, साहित्य औऱ संस्कार हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina