इंजीनियर बहू की मौतः सुसाइड नोट में लिखा-वर्ल्ड का बेस्ट ससुराल मिला, लेकिन घुट-घुटकर नहीं जी सकती

Published : Mar 21, 2022, 05:52 PM ISTUpdated : Mar 21, 2022, 06:24 PM IST
इंजीनियर बहू की मौतः सुसाइड नोट में लिखा-वर्ल्ड का बेस्ट ससुराल मिला, लेकिन घुट-घुटकर नहीं जी सकती

सार

भोपाल में एक इंजीनियर बहू ने आत्महत्या कर ली। लेकिन सुसाइड नोट में अपनी ससुराल और पति की तारीफ की है। लिखा-मेरा ससुराल पूरी दुनिया से सबसे अच्छा है। लेकिन घुट-घुटकर नहीं जी सकती हूं, इसलिए मरना चाहती हूं। 

भोपाल. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से दुखद मामला सामने आया है। जहां एक नवविवाहिता इंजीनियर बहू ने अपने ससुराल में आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले उसने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें महिला ने लिखा-मुझे दुनिया का सबसे अच्छा ससुराल मिला, पति आप हमेशा ऐसी ही मुस्कुराते रहना। आपके चेहरे पर हंसी प्यारी लगती है। लेकिन ऐसे घुट-घुटकर जीने से अच्छा है कि मैं मर जाऊं, यह लिखते ही वह दुनिया को अलविदा कह गई। 

पति को भी नहीं पता किस वजह से किया सुसाइड
दरअसल, यह मार्मिक कहानी भोपाल के अवधपुरी इलाके की है, जहां रविवार शाम आरती उर्फ अनामिका कैथल (26) खुदकुशी कर ली। मृतका का पति सतीश ऑर्डनेंस फैक्ट्री में नौकरी करता है। पुलिस ने शव के साथ एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमें सुसराल वालों की तारीफ लिखी है। लेकिन युवती के मायके वालों ने हत्या की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर हर एंगल पर चांच शुरू कर दी है।   

यह भी पढ़ें-ट्यूशन टीचर और स्टूडेंट के पिता के बने संबंध, मर्डर के बाद The End, पढ़िए लव सेक्स और धोखे की शॉकिंग कहानी

 दो साल पहले हुई थी शादी..
बता दें कि मृतक महिला आरती मूल रूप से कानपुर की रहने वाली है। उसने पढ़ाई में  B.TEC किया था। वह पेशे से एक इंजीनियर थी। उसकी शादी दिसंबर 2020 में भोपाल के अवधपुरी में रहने वाले सतीश के साथ हुई थी। लेकिन अब शादी के दो साल बाद उसने सुसाइड कर लिया  है। पति का कहना है कि वह यह नहीं समझ पा रहा है कि आखिर आरती ने किस बात से दुखी होकर ऐसा कदम उठाया है। लेकिन मृतका के माता-पिता ससुरालवालों पर ही हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

10 लाख और कार डिमांड में बेटी को मार डाला
मायके वालों का कहना है कि आरती ने एक दिन पहले फोन किया था। वह बात करते-करते रोने लगी थी और जहर खाने की बात कही थी। परिजनों का आरोप है कि  ससुराल वालों ने दहेज के लिए बेटी को मार डाला। क्योंकि वह पिछले कुछ दिन से आरती से दहेज में 10 लाख और कार डिमांड कर रहे थे। जिसके लिए वह रोजाना उसे प्रताड़ित करते थे। उनका कहना है कि जब बेटी की मौत हुई तो सास ने सबसे पहले हमे फोन कर बताया कि आरती ने जहर खा लिया है। लेकिन अब वह फांसी लगाने की बात कर रहे हैं। इससे यह लगता है कि वह अपने राज को दबाने की कोशिश में है। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सब खुलासा हो जाएगा कि आखिर मौत की वजह क्या है।

यह भी पढ़ें-सावधान! ऐसी गलती आप नहीं करें': सिर्फ एक फोटो के चलते दो दोस्तों को मिली भयानक मौत, सिर धड़ से अलग होकर गिरा

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर