रात 2.30 बजे प्रॉटोकॉल इंस्पेक्टर के घर में लगी आग, 3 जिंदा जले, बचने के लिए बाथरूम में छिपी महिला का मिला शव

बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हादसे में प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर आदित्य सोनी की 70 साल की मां को आसपास के लोगों ने बचा लिया। 

जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में गुरुवार रात 2.30 बजे के करीब एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में एक ती परिवार के तीन लोग जिंदा जल गए। मामला गोराबाजार स्थित पिंक सिटी  का है। आग लगने से 7 साल के मासूम समेत दो महिलाओं की मौत हो गई। दरअसल, वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड (WCL) में पदस्थ प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर आदित्य सोनी के घर में आग लग गई। जिस कारण से उनकी पत्नी, बहन और भांजी की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें- MP में बारिश से तबाही के बीच सामने आई अफसरों की शर्मनाक तस्वीर, हजारों बेघर और वह बोट में कर रहे मस्ती

Latest Videos

शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। हादसे में प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर आदित्य सोनी की 70 साल की मां को आसपास के लोगों ने बचा लिया। मां नीचे के फ्लोर में सो रहीं थीं जबकि परिवार के बाकि सदस्य पहले फ्लोर में सो रहे थे। उसी दौरान हादसा हो गया। कॉलोनी के गार्ड ने देर रात आदित्य सोनी के मकान में आग देख शोर मचाया।

जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और नीचे के फ्लोर में शोर मचा रही मां को बचा लिया। वहीं, बालकनी से आदित्य सोनी चीख रहे थे। लोगों ने मां-बेटे को किसी तरह निकाला, लेकिन पत्नी, बहन और भांजी कमरे में ही फंस गईं। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को टीम मौके पर पहुंची। घटना की जानकारी मिलेते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।

बाथरूम से मिली डेड बॉडी
बताया जा रहा है कि प्रोटोकॉल इंस्पेक्टर की पत्नी नेहा बचने के लिए बाथरूम में घुस गई थी, लेकिन धुआं और आग की गरमी के कारण उसकी भी मौत हो गई। वहीं, बहन और भांजी की लाश बेड पर मिली।

इसे भी पढ़ें- MP में बारिश से तबाही: 350 गांव जलमग्न..रेलवे ट्रैक-अस्पताल सब डूबे..हेलीकॉप्टर लेकर पहुंची सेना

आग कैसे लगी इसकी जांच
आग लगने के कारण घर का पूरा प्लास्टर उखड़ गया है। बताया जा रहा है कि घर का पूरा इलेक्ट्रिक सामान भी जलकर खाक हो गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आग शार्ट-सर्किट से ही लगी है या फिर कोई और कारण है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
'अगर हमारे सांसद उठा देते राहुल गांधी पर हाथ तो?' संसद की घटना पर किरेन रिजिजू ने पूछे सवाल