मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन, 9 घंटे पहले ट्वीट कर कहा था- दुआ कीजिए जल्द कोरोना को हरा दूं

मध्य प्रदेश से एक बुरी खबर सामने आई। मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन हो गया। वे 70 साल के थे। सोमवार शाम इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। 

इंदौर. मध्य प्रदेश से एक बुरी खबर सामने आई। मशहूर शायर और गीतकार राहत इंदौरी का निधन हो गया। वे 70 साल के थे। सोमवार शाम इंदौरी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद उन्हें इंदौर के अरबिंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। 

बताया जा रहा कि सोमवार शाम को अचानक उन्हें तीन दिल के दौरे आए और उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली। डाक्टरों के अनुसार, उनके दोनों फेफड़ों में कोरोना का संक्रमण फैल गया था। इसके अलावा उनकी, किडनी में भी सूजन थी और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। 

राहत इंदौरी ने कहा था- मुझे या घर पर फोन ना करें, ट्विटर पर मिलेगी खैरियत
इंदौरी के निधन की खबर उनके ट्विटर हैंडल से शेयर की गई। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने लिखा था कि कोई उन्हें या उनके घर पर फोन ना करे, उनके खैरियत की जानकारी ट्विटर या फेसबुक पर ही मिलती रहेगी।
 

Latest Videos


कोरोना पॉजिटिव आने की खुद दी थी जानकारी
दरअसल, सोमवार शाम को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी थी। राहत इंदौरी ने लिखा था- कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूं, दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूं।
 



सीएम शिवराज ने जताया दुख
शिवराज सिंह चौहान ने राहत इंदौरी के निधन पर शोक जताया। उन्होंने लिखा, अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुख को सहने की शक्ति दें।

राहुल गांधी ने इस तरह कहा अलविदा
 


बॉलीवुड की कई फिल्मों में लिख चुके गाने
इंदौरी देश के मशहूर शायर और गीतकार थे। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में कई गाने भी लिखे। वह मुन्ना भाई एमबीबीएस, मीनाक्षी, खुद्दार, नाराज, मर्डर, मिशन कश्मीर, करीब, बेगम जान, घातक, इश्क, जानम, सर, आशियां और मैं तेरा आशिक जैसी फिल्में के गीत लिख चुके हैं।

देश के मुद्दों पर खुलकर बोलते थे
उम्र 70 साल होने के बाद भी उनका जज्बा कम नहीं था। वो अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते थे और देश में चल रहे सामाजिक व राजनीतिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखते थे। इस दौरान उनको कई तरह के विवादों को भी झेलना पड़ा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara