गजब इंटेलिजेंट है ये युवा: जिसे घर बैठे गूगल ने दिया पूरे 65 करोड़ रुपए का इनाम, आप भी कर सकते हैं ये कमाल

Published : Feb 17, 2022, 12:10 PM IST
गजब इंटेलिजेंट है ये युवा: जिसे घर बैठे गूगल ने दिया पूरे 65 करोड़ रुपए का इनाम, आप भी कर सकते हैं ये कमाल

सार

 मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला अमन पांडे नाम का युवा गजब का इंटेलिजेंट है। जिसका दिमाग और उपलब्धि की वजह से गूगल ने 65 करोड़ का इनाम दिया है। क्योंकि अमन ने गूगल की एक दो नहीं बल्कि पूरी 180 गलतियां निकालकर कंपनी के लिए बग रिपोर्ट भेजी थी। 

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर का रहने वाला अमन पांडे नाम का युवा गजब का इंटेलिजेंट है। जिसका दिमाग और उपलब्धि की वजह से गूगल ने 65 करोड़ का इनाम दिया है। क्योंकि अमन ने गूगल की एक दो नहीं बल्कि पूरी 180 गलतियां निकालकर कंपनी के लिए बग रिपोर्ट भेजी थी। बता दें कि अगर आप भी कोई गलती निकालर सेंड करते हैं तो गूगल पॉलिसी के तहत आपको भी इनाम देगा।

क्या करते हैं गूगल की गलती निकालने वाले अमन
दरअसल, अमन पांडे मूल रूप से इंदौर के रहने वाले हैं। वह यहीं पर बग मिरर नामक एक कंपनी संचालित करते हैं। उन्होंने भोपाल की एनआईटी से बीटेक किया है। इसके बाद साल 2021 में अपनी कंपनी का रजिस्टर करवाया था। उनकी कंपनी बग्समिरर गूगल, एप्पल और अन्य कंपनियों को उनके सिक्योरिटी सिस्टम को अधिक मजबूत बनाने में मदद करती है। 

यह भी पढ़ें-ये बिहार है: यहां हर काम जुगाड़ से होता, देखिए कैसे कार को बनाया हैलिकॉप्टर, दूल्हे की तमन्ना ने करवाया कमाल

पिछले साल भी गूगल ने दिया था इनाम
बता दें कि अमन ने पिछली साल भी गूगल की गलितयां निकालकर एक रिपोर्ट भेजी थी। जिसके लिए उन्हें 87 लाख का इनाम दिया गया था। गूगल ने इस बार भेजी अपनी रिपोर्ट में अमन का खास जिक्र किया है। गूगल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बग्स मिरर टीम के अमन पांडेय पिछले साल हमारे टॉप रिसर्चर रहे।

अमन की टीम में सिर्फ 4 लोग
अमन ने अपनी कंपनी बग्स मिरर के बारे में कहा कि, हमारी कंपनी की शुरुआत हुए अभी एक साल ही हुआ। अभी मैनेजमेंट टीम में 4 लोग हैं। बाकी सभी युवा इंटर्न हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने इसकी शुरुआत स्टार्टअप के तौर पर की है। वह और उनकी टीम गूगल की तरफ से मिले इनाम काफी उत्साहित है। 

यह भी पढ़ें-'हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत, देखें यूपी चुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील
इंदौर-रतलाम के स्कूल बने देश में नंबर 1, NEP 2020 लागू करने में सबसे आगे MP