- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 'हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत, देखें यूपी चुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स
'हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत, देखें यूपी चुनाव से जुड़ी सोशल मीडिया पर शेयर हो रही मीम्स
- FB
- TW
- Linkdin
इस फोटो को ध्यान से देखिए इस पोस्टर को सोशल मीडिया शेयर किया जा रहा है। लिखा है- हार गए हैं सपाई सपूत, खाली बूथ है सबूत
यहां बस में अखिलेश यादव की एक फोटो शेयर हो रही है जहां ये दिखाया जा रहा है कि चुनाव बाद अपने घर 10 मार्च के बाद सैफई जाते टीपू भैया
इस पोस्टर को ध्यान से देखें सोशल मीडिया पर यूजर अखिलेश यादव को लेकर फ़ोटो शेयर की गई है लिखा है : समाजवादी सिर्फ नाम है, असली काम तो परिवारवाद है
यहां योगी जी की एक मीम्स तस्वीर शेयर की जा रही है। इसमें ऐसा दिखाया जा रहा है कि योगी दूसरे चरण के चुनाव के बाद सीएम योगी ।
यहां अखिलेश यादव की ये मीम देख कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां चुनाव और सीट को लेकर गरमा गर्म बहस चल रही है।
यहां हालहिं में हुए बैंक घोटाले को लेकर सोशल मीडिया और यूजर ने ये फोटो शेयर की है। जहां लिखा है ; भाजपा की साढ़ेसाती में देश डूब रहा है।
यहां तो यूजर ने कमाल ही कर दिया योगी की फ़ोटो लगाकर शायद ये बताने की कोशिश हो रही है कि: अच्छा चलता हूं दुवाओं में याद रखना....आगे आप खुद समझदार हैं।