सरकार का बड़ा फैसला, इन 2 और जिलों में 30 मई तक नहीं होगी शादी, विवाह के हैं 13 मुहूर्त

मध्य प्रदेश में एक तरफ नए संक्रमितों का आंकड़ा स्थिर है, वहीं पिछले 24 घंटे में 75 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 8 मरीजों की मौत हुईं। यह आंकड़ा इंदौर में 7 और भोपाल में 6 रहा, जबकि रतलाम और दतिया में 5-5 मरीज कोरोना की जंग हारे। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,078 पहुंच गया है।
 

भोपाल (Madhya Pradesh) । कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब सतना और रीवा में 30 मई तक शादी और अन्य सामूहिक आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि इसके पहले जबलपुर और सिंगरौली में 17 मई को शादियों पर रोक लगा दी गई थी। मई में शादियों के लिए सबसे ज्यादा 15 दिन मुहूर्त थे। अभी 7 से 30 मई तक 13 मुहूर्त हैं।

भोपाल सहित 12 जिलों में सबसे ज्यादा ठीक हुए मरीज
मध्य प्रदेश में पिछले सात दिनों में पॉजिटिविटी रेट 4% कम हुआ है। पिछले 24 घंटे में 9,643 मरीज ठीक भी हुए। इनमें भोपाल समेत 12 जिले ऐसे हैं, जहां नए संक्रमितों से ज्यादा मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है। राहत की बात यह है, पिछले 8 दिन से संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा 13 हजार को पार नहीं कर पाया। 

Latest Videos

24 घंटे में हुई 75 मौत
मध्य प्रदेश में एक तरफ नए संक्रमितों का आंकड़ा स्थिर है, वहीं पिछले 24 घंटे में 75 मौतें दर्ज की गई हैं। इसमें सबसे ज्यादा जबलपुर में 8 मरीजों की मौत हुईं। यह आंकड़ा इंदौर में 7 और भोपाल में 6 रहा, जबकि रतलाम और दतिया में 5-5 मरीज कोरोना की जंग हारे। मध्य प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,078 पहुंच गया है।

कोरोना से संक्रमित होने की दर लगातार हो रही कम 
मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों के संक्रमित होने की दर लगातार कम होती जा रही है। 4 मई के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में पॉजटिविटी रेट 18.5% रही। पिछले सात दिन के आंकड़े देखें तो पॉजटिविटी रेट में 4.2% की कमी आई है। हालांकि प्रदेश में एक्टिव केस 89,240 हैं।

सीएम नीतीश ने कहा-प्लीज 15 टाल दें शादी
बिहार । नीतीश कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कोरोना महामारी से लोगों की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार तत्परता के साथ जरूरी कदम उठा रही है। कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जनहित में बुधवार से 15 मई तक लॉकडाउन लगाने जैसा कठिन निर्णय भी लेना पड़ा है। नीतीश कुमार ने बिहार के लोगों से कहा कि कृपया गाइडलाइंस का पालन करके कोरोना से मुक्ति पाने के प्रयास में सहयोग करें। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर