मध्यप्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर : 15 साल के बेटे ने पापा को कुल्हाड़ी से काट डाला, वजह जान किलर भी डर जाए

Published : Apr 06, 2022, 10:32 AM IST
मध्यप्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर : 15 साल के बेटे ने पापा को कुल्हाड़ी से काट डाला, वजह जान किलर भी डर जाए

सार

बेटे ने पहले पिता की हत्या की और बाद में फिल्मी अंदाज में पूरा इल्जाम पड़ोसी पर डाल दिया। पुलिस से बचने उसने खुद के हाथ भी जला लिए। रात पिता की हत्या के बाद उसने पूरी स्क्रिप्ट लिखी और सुबह थाने पहुंचकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।

गुना : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में एक 15 साल के लड़ने के अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसे डर था कि अगर वह परीक्षा में फेल हो गया तो उसके पापा उसे डाटेंगे और उसकी पिटाई करेंगे। मामला जामनेर इलाके की है। शनिवार-रविवार की रात में बेटे ने पहले पिता की हत्या की और बाद में पुलिस से बचने अपनी उंगलिया जला ली ताकि फिंगरप्रिंट में कुछ भी पता न चल सके। इतना ही नहीं उसने अपने पिता की हत्या के आरोप में पड़ोसी को फंसाने की भी साजिश रची। इसका खुलासा होने पर पुलिस भी दंग रह गई। 

डांट के डर ने बनाया कातिल
जानकारी के मुताबिक यहां के रहने वाले दुलीचंद्र अहिरवार की हत्या शनिवार-रविवार रात में कर दी  गई थी। बेटे ने थाने में इसकी शिकायत की और अपनी रिपोर्ट में उसने बताया कि उस रात उसके पिता अकेले सो रहे थे। तभी रात करीब डेढ़ बजे उनके चिल्लाने की आवा आई जब वह भागकर वहां पहुंचा तो पिता खून से सने जमीन पर पड़े थे। तभी उसने छत पर किसी के भागने की आहट सुनी और वह वहां पहुंच गया। उसने भाग रहे शख्स को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह हाथ नहीं आया, उसके हाथ में कुल्हाड़ी भी थी। इसकी जांच करते हुए पुलिस ने संदेह के आधार पर पड़ोसी को हिरासत में भी लिया। लेकिन जब जांच आगे बढ़ी तो बेटे की कहानी पर पुलिस को शक हुआ और यहीं से मामला उल्टा पड़ गया।

इसे भी पढ़ें-34 साल बाद बैड टच का विरोधः राजस्थान में 40 साल की एक महिला पिता के खिलाफ पहुंची थाने, जानें आखिर क्या है वजह

शक की सुई बेटे की ओर 

इसके बाद पुलिस का शक परिजनों पर गया। बारी-बारी से परिवार के एक-एक सदस्य से पूछताछ शुरू हुई तो मृतक के नाबालिग बेटे पर पुलिस का शक बढ़ गया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ हुई तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि पढ़ाई न करने पर कई बार उसके पापा उसे डांटते थे। उन्होंने परीक्षा से पहले धमकी भी दी थी कि फेल होने पर वे मारेंगे और घर से निकाल देंगे। इसी के डर से उसने पिता की हत्या कर दी।

इसे भी पढ़ें-झारखंड़ का शॉकिंग क्राइम: BF ने गर्लफ्रेंड को दिया ऐसा गिफ्ट, फिर मांगने लगा वापस, नहीं दिया तो लड़की की हत्या

पड़ोसी पर आरोप डालने रची साजिश

आरोपी के परिवार का पड़ो के रहने वाले वीरेंद्र अहिरवार से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। कई बार झगड़ा भी हो चुका था। इसलिए उसने पिता की हत्या कर इल्जाम पड़ोसी पर डालने की सोची और कुल्हाड़ी के अपने पिता के कई टुकड़े कर दिए। इसके बाद किसी शातिर किलर की तरह उसने सभी सबूत मिटाए। फ्रिंगरप्रिंट से बचने अपनी अंगुलियां जला ली और थाने पहुंचकर पड़ोसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दी। लेकिन पुलिस की जांच में उसकी पोल खुल गई और वह पकड़ा गया। फिलहाल उस पर आगे की कार्रवाई हो रही है.

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश का शॉकिंग मामला कईयों को सबक: बेटे ने खुद के लिए चुनी दर्दनाक मौत, परिजन बोले-आप संभल जाओ नहीं तो

इसे भी पढ़ें-राजस्थान में रेपिस्ट की दबंगई: पहले मां से रेप फिर बेटी से छेड़छाड़, बोला-वापस आऊंगा,आकर फिर किया रेप


 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द